टेक्नोलॉजी

भारत में बहुत जल्द Moto G22 होगा लॉन्च, जानिए स्पेसिफिकेशन और कीमत

नई दिल्ली, फोन निर्माता कंपनी मोटोरोला बहुत जल्द अपना Moto G22 फोन भारत में भी लॉन्च करेगी। कंपनी ने इसे अभी यूरोप में लॉन्च किया है। मोटोरोला का बहुत ही बेहतरीन फोन है। मोटो जी22 में आपको मीडियाटेक हीलियो जी37 चिपसेट देखने को मिलेगा। इस फोन में आपको 6.5 इंच की एचडीप्लस मैक्सविजन (MaxVision) एलसीडी डिस्प्ले मिलती है। इसमें आपको प्राइमरी सेंसर 50 मेगापिक्सल का मिलता है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

कीमत और कलर ऑप्शन

यूरोप के बाजार में Moto G22 की कीमत 169.99 यूरो (14,270 रुपये) है। ये 4GB + 64GB स्टोरेज वेरिएंट में आता है। कंपनी का कहना है कि ये बहुत जल्द ही भारत में भी लॉन्च हो जाएगा। कंपनी ने फोन को तीन कलर वेरिएंट्स कॉसमिक ब्लू, आइसबर्ग ब्लू और पर्ल व्हाइट में लॉन्च किया है।

स्पेसिफिकेशन

आपको बता दें कि Moto G22 एक डुअल नैनो सिम फोन है। फोन में 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है। इसमें MaxVision टेक्नोलॉजी है और पैनल LCD से बना है। इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज का है और पिक्सल डेंसिटी 268ppi है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में ऑक्टाकोर MediaTek Helio G37 चिपसेट मिलता है, जिसे 4 जीबी रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, डुअल बैंड Wi-Fi 802.11a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ v5, NFC, USB Type-C और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, फेशिअल रिकग्निशन, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एम्बियंट लाइट सेंसर, एक्सिलरोमीटर, जायरोस्कोप, ई-कम्पास, जीपीएस, ए-जीपीएस आदि सेंसर मिल जाते हैं।

कैमरा

वहीं, अगर कैमरे की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। आपको इसमें f/1.8 अपर्चर लेंस भी मिलता है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड शूटर है और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर f/2.4 अपर्चर के साथ है। चौथे सेंसर के तौर पर 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर भी दिया गया है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल कैमरा इसमें मिल जाता है, जिसे होल-पंच कटआउट में फिट किया गया है।

बैटरी

Moto G22 में 5,000mAh बैटरी 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है। हालांकि, बॉक्स में केवल 10W चार्जर मिलता है। यह वॉटर रसिस्टेंट डिजाइन के साथ आता है। फोन के डायमेंशन 163.95×74.94×8.49mm और वजन 185 ग्राम है।

Related Articles

Back to top button