भारत में Poco का ये नया फोन लॉन्च, 5,520mAh की है बैटरी

चीनी स्मार्टफोन मेकर ने गुरुवार को Poco M8 5G को भारत में अपनी लेटेस्ट पेशकश के तौर पर लॉन्च किया। ये नया हैंडसेट देश में एक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए तीन कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसमें 6.77-इंच का 3D कर्व्ड डिस्प्ले है, जिसमें 3,200 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और 120Hz तक का रिफ्रेश रेट है। इस हैंडसेट में क्वालकॉम का ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 6 सीरीज चिपसेट है, जिसे 8GB तक रैम के साथ पेयर किया गया है। ये फोन डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP65 + IP66 रेटेड है। इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप भी है।
Poco M8 5G की भारत में कीमत और उपलब्धता
Poco M8 5G की भारत में कीमत 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट के लिए 21,999 रुपये रखी गई है। वहीं, 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले हायर-एंड कॉन्फिगरेशन की कीमत 22,999 रुपये है। इसी तरह टॉप-ऑफ-द-लाइन 8GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत 24,999 रुपये तय की गई है। हालांकि, जो ग्राहक पहले 12 घंटों में ये हैंडसेट खरीदते हैं, उसे ये फोन 15,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल जाएगा।
ये हैंडसेट भारत में 13 जनवरी को Flipkart के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। ये कार्बन ब्लैक, ग्लेशियल ब्लू और फ्रॉस्ट सिल्वर कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
Poco M8 5G के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Poco M8 5G एक डुअल सिम स्मार्टफोन है जो Xiaomi के Android 15-बेस्ड HyperOS 2.0 पर चलता है। कंपनी इस स्मार्टफोन के लिए चार साल के OS अपग्रेड और छह साल के सिक्योरिटी अपडेट का वादा कर रही है। इसमें 6.77-इंच (1,080×2,392 पिक्सल) 3D कर्व्ड डिस्प्ले है, जो 120Hz तक का रिफ्रेश रेट, 3,200 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस, 387 ppi पिक्सल डेंसिटी, 240Hz तक का टच सैंपलिंग रेट, 100 प्रतिशत DCI-P3 कलर गैमट और 68.7 बिलियन कलर्स के साथ आता है। फोन में वेट टच 2.0 सपोर्ट भी है, जिससे यूजर्स गीली उंगलियों से भी हैंडसेट चला सकते हैं।
परफॉर्मेंस के मामले में, Poco का नया M8 5G क्वालकॉम के ऑक्टा कोर Snapdragon 6 Gen 3 चिपसेट से पावर्ड है, जो 4nm प्रोसेस पर बना है। कंपनी का दावा है कि ये प्रोसेसर 2.4GHz तक की पीक क्लॉक स्पीड देता है। फोन में Adreno GPU, 8GB तक LPDDR4x रैम और 256GB तक UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज है। कंपनी का दावा है कि इस हैंडसेट ने AnTuTu बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म पर 8,25,000 से ज्यादा पॉइंट्स हासिल किए हैं। इसमें डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP65 + IP66 रेटिंग भी है।
फोटोग्राफी की बात करें तो Poco M8 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी शूटर और 2-मेगापिक्सल का लाइट फ्यूजन 400 सेंसर है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 20-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा भी है। ये 4K रेजोल्यूशन तक के वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकता है। इसके अलावा, इसमें सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
Poco M8 5G में 5,520mAh की बैटरी है। फोन में 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 18W वायर्ड रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में 5G, 4G LTE, ब्लूटूथ 5.1, Wi-Fi 5 और एक USB टाइप-C पोर्ट है। डायमेंशन के मामले में, इसका मेजरमेंट 164×75.42×7.35 है, जबकि इसका वजन लगभग 178g है।




