मनोरंजन

भारत से मिले रिस्पॉन्स से हैरान हैं Stephen Graham

इस वक्त पूरी दुनिया में नेटफ्लिक्स के एक शो ने बवाल मचा रखा है। शो का नाम है ‘Adolescence’ जिसकी कहानी की चर्चा हर तरफ है। नेटफ्लिक्स (Netflix) की इस लिमिटेड सीरीज में केवल 4 एपिसोड हैं। सीरीज की कहानी, स्क्रीनप्ले और अभिनय बतौर दर्शक आपके दिमाग को हिलाकर रख देगा। सीरीज की लोकप्रियता आप इसी बात से समझने की कोशिश करिए कि बॉलीवुड के सेलेब्स ने इसकी तारीफ की है जिसमें  अनुराग कश्यप, आलिया भट्ट और हंसल मेहता का नाम शामिल है।

इसी कड़ी में अब शो के राइटर और एक्टर स्टीफन ग्राहम (Stephen Graham) ने भारत में इसकी पॉपुलैरिटी पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने इस बात से काफी हैरान थे कि एडोलसेंस को भारत में इतना प्यार मिला है। साथ ही बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर करण जौहर (karan Johar) ने भी शो की कहानी के साथ बतौर पिता बच्चों के लिए बढ़ने वाली चिंता पर अपने लेटेस्ट पोस्ट में बात की है।

‘क्या आपने अभी अभी भारत कहा?’

अगर आपने ये शो अभी तक नहीं देखा है तो बता दें कि स्टीफन ग्राहम ने सीरीज में बतौर एक्टर काम करने के अलावा इसकी कहानी का भी लेखन किया है। आम भाषा में कहें तो सीरीज के को-राइटर भी हैं। हाल ही में उन्होंने इसके ग्लोबली हिट होने खुशी जताते हुए रिएक्ट किया है।

इंटरव्यू में वो कहते हैं कि जब 16 मार्च को एडोलसेंस नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया तो उन्हें लगा था कि यूके में इसे पसंद किया जाएगा। उन्हें यह बिलकुल भी उम्मीद नहीं थी कि सीरीज विदेश तक में अनोखी पहचान बना लेगी। स्टीफन कहते हैं,

करण जौहर ने भी की शो की तारीफ

हंसल मेहता, आलिया भट्ट और अनुराग कश्यप के बाद करण जौहर ने भी सीरीज को देखने के बाद इस पर अपने विचार साझा किए है। डायरेक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर शो का पोस्टर शेयर करते हुए एक पोस्ट किया है। पोस्ट में उन्होंने एक पिता के तौर पर बच्चों के लिए बढ़ती चिंता पर प्रकाश डाला है।

साथ ही उन्होंने एडोलसेंस की पूरी टीम की तारीफ की है कि उन्होंने पूरे शो सिंगल टेक में शूट किया। पोस्ट में वो लिखते हैं कि मैं शो के मेकर्स को धन्यवाद देता हूं ये शो बनाने के लिए क्योंकि ये हम सब के लिए ये एक वेक-अप कॉल की तरह है।  

Related Articles

Back to top button