मनोरंजन

भूल चूक माफ के लिए मंगल रहा शुभ, 5वें दिन खाते में आई मोटी रकम

निर्माता दिनेश विजान के मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली फिल्म भूल चूक माफ थिएटर्स में दर्शकों का मनोरंजन करती हुई आगे बढ़ रही है। फिल्म की शानदार कहानी और राजकुमार राव की कॉमिक टाइमिंग ने फैंस का दिल जीत लिया है।

शानदार ओपनिंग वीकेंड बीतने के बाद भी भूल चूक माफ वीक डे में हार मानने को तैयार नहीं है और रिलीज के छठे दिन इस मूवी ने एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर हैरान करने वाली कमाई कर ली है। आइए इसकी लेटेस्ट रिपोर्ट के बारे में डिटेल्स में जानते हैं।

भूल चूक माफ ने मंगलवार को कमाए इतने करोड़
आमतौर पर देखा जाता है कि ओपनिंग वीकेंड बीतने के बाद बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों की कमाई की रफ्तार धीमी हो जाती है। लेकिन जो मूवी ठीकठाक तरीके से वीक डे में भी अपना दबदबा रखती हैं, उनका कलेक्शन में उछाल देखने को मिलता है। राजकुमार राव और वामिका गब्बी की भूल चूक माफ भी उसी ट्रेक पर है और नॉन हॉलिडे में भी असरदार इनकम कर रही है।

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार इस मूवी ने रिलीज के छठे दिन खबर लिखे जाने तक अनुमानित 5.10 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। मंगलवार की कमाई को जोड़ दिया जाए तो अब भूल चूक माफ का नेट कलेक्शन 40 करोड़ के करीब पहुंच गया है। हालांकि, सोमवार की तुलना में फिल्म के बिजनेस में मंगलवार को मोटा इजाफा हुआ है, जिसे देख मेकर्स के चेहरे खिल जाएंगे।

भूल चूक माफ डेली कलेक्शन ग्राफ

   दिन   कलेक्शन
  पहला दिन  7.20 करोड़
  दूसरा दिन  9.81 करोड़
  तीसरा दिन  11.70 करोड़
  चौथा दिन  4.60 करोड़
  पांचवा दिन  5.10 करोड़
   टोटल  38.41 करोड़

इस तरह से 23 मई से लेकर अब तक भूल चूक माफ ने बॉक्स ऑफिस अपनी कमाई के सिलसिले को जारी रखा  है। हालांकि, फिल्म को अपना बजट निकालने अभी करीब 12 करोड़ की जरूरत है, क्योंकि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भूल चूक माफ की लागत करीब 50 करोड़ बताई जा रही है। 

Related Articles

Back to top button