मध्यप्रदेशराज्य

 भोपाल में आज से 12 रूटों पर नहीं चल पाएंगे ई-रिक्शा

भोपाल की स्कूलों के बाद आज से शहर के 12 व्यस्ततम और अहम वीवीआईपी जगहों पर ई-रिक्शा चलाने और पार्किंग पर प्रतिबंध है। 27 जून को हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में ई-रिक्शा चलाने पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया था।

राजधानी भोपाल की स्कूलों के बाद आज से शहर के 12 व्यस्ततम और अहम वीवीआईपी जगहों पर ई-रिक्शा चलाने और पार्किंग पर प्रतिबंध है। दरअसल 27 जून को हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में ई-रिक्शा चलाने पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया था।

पहले 7 दिन दी जाएगी समइाइश
इन सभी मार्गों को भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने दो पैमानों पर तय किया है। पहला ये कि इन सभी मार्गो पर नगर सेवा बाहन पहले से संचालित है। दूसरा यह कि इन सड़कों पर ई-रिक्शा की ज्यादा संख्या होने के कारण ट्रैफिक जाम के हालात बनते हैं।

दो दिन पहले ई-रिक्शा से स्कूली छात्र-छात्राओं के परिवहन पर भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने प्रतिबंध लगाया था। ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि अगले सात दिनों तक प्रतिबंधित मार्गों पर ई-रिक्शा चलाने और पार्क करने वाले चालकों को समइाइश दी जाएगी। इसके बाद चालान होंगे।

यहां ई-रिक्शा व उसकी पार्किंग प्रतिबंधित

राजभवन से पॉलिटेक्निक चौराहा
पॉलिटेक्निक चौराहा से स्टेट हैंगर
बोट क्लब
हमीदिया रोड-अल्पना से भोपाल टॉकीज
अपेक्स बैंक से रोशनपुरा
लिंक रोड-1 बोर्ड ऑफिस चौराहा से अपेक्स बैंक तक
काटजू अस्पताल तिराहा से रंगमहल तिराहा तक
वन्दे मातरम से 10 नंबर स्टॉप तक
10 नंबर से नेशनल अस्पताल तक
10 नंबर से साढ़े 10 नंबर तक
सेंटर प्वाइंट से रोशनपुरा तक
जीजी फ्लाईओवर

Related Articles

Back to top button