भोपाल में ईद मीलाद-उन-नबी पर आज निकलेगा जुलूस, शहर में ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट

राजधानी भोपाल में ईद मीलाद-उन-नबी के अवसर पर शुक्रवार को दो जुलूस निकाले जाएंगे। पुलिस ने दोपहर एक बजे से रात 8 बजे तक विशेष डायवर्सन प्लान लागू किया है। एक जुलूस मंगलवारा अशोका गार्डन से निकाला जाएगा। मंगलवारा का जुलूस छावनी मंगलवारा से शुरू होगा और भारत टॉकीज चौराहा, सेंट्रल लाइब्रेरी, इतवारा, इस्लामपुरा, बैंड मास्टर तिराहा, बुधवारा, इब्राहिमपुरा, मोती मस्जिद, पीरगेट होते हुए इमामी गेट चौराहे पर संपन्न होगा।
यातायात प्रतिबंधित रहेगा
इस दौरान भारत टॉकीज से इतवारा, काली मंदिर से बुधवारा, मोती मस्जिद से बुधवारा, भारत टॉकीज से छावनी रोड और पीरगेट से इमामीगेट की ओर यातायात प्रतिबंधित रहेगा। इसी प्रकार अशोका गार्डन का जुलूस पुष्पा नगर पुलिया से शुरू होकर नवीन नगर रोड, ऐशबाग रोड, सोनिया कॉलोनी चौराहा, दुर्गा धाम मंदिर रोड, परिहार रात 8 बजे चौराहा, मंडी चौराहा, प्रभात नगर चौराहा, सुभाष ओवरब्रिज होते हुए जिंसी चौराहा पर समाप्त होगा।
यह रहेंगे वैकल्पिक मार्ग
सभी वाहनों का प्रवेश चल समारोह मार्ग पर प्रतिबंधित रहेगा। वैकल्पिक रूप से वाहन रॉयल मार्केट, तीन मोहल्ला, हमीदिया रोड, कमला पार्क, रेतघाट, पॉलिटेक्निक चौराहा और नादरा बस स्टैंड से संगम तिराहा होकर नए शहर की ओर जा सकेंगे। न्यू मार्केटद्व एमपी नगर और मैदा मिल से आने वाले वाहन सुभाष नगर ओवरब्रिज होते हुए बजरिया तिराहा व संगम तिराहा की ओर जा सकेंगे।