अध्यात्म

मंगलवार के दिन कैसे करें हनुमान जी को प्रसन्न

वैसे तो किसी भी दिन हनुमान जी की पूजा की जा सकती है लेकिन मंगलवार के दिन (Mangalwar ke Upay) बजरंगबली की विशेष पूजा-अर्चना होती है। कई साधक इस दिन पर व्रत आदि भी करते हैं। ऐसे में अगर आप भी हनुमान जी के कृपा पात्र बनना चाहते हैं तो इसके लिए मंगलवार के दिन ये काम कर सकते हैं।

हनुमान जी को भगवान श्रीराम के परम भक्त के रूप में जाना व पूजा जाता है। कहा जाता है कि अगर आप पूरे मन से प्रभु श्रीराम की पूजा-अर्चना करते हैं, तो इससे हनुमान जी स्वयं प्रसन्न हो जाते हैं। मंगलवार का दिन बजरंगबली की कृपा प्राप्ति के लिए बेहद खास माना गया है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि इस दिन आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

अर्पित करें ये चीजें
मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा के दौरान उनके चरणों में नारंगी रंग का सिंदूर जरूर चढ़ाएं। इसी के साथ आप चमेली के तेल में भी सिंदूर घोलकर हनुमान जी को अर्पित कर सकते हैं। वहीं विशेष कृपा प्राप्ति के लिए आप पूजा में हनुमान को चमेली के फूल अर्पित कर सकते हैं और चमेली के तेल का दीपक भी लगा सकते हैं। इससे पवनपुत्र प्रसन्न होकर साधक को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं।

हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए मंगलवार के दिन मीठे पान का बीड़ा भी आप अर्पित कर सकते हैं। बस इस बात का ध्यान रखें कि पान में चूना, तंबाकू या फिर सुपारी आदि का उपयोग नहीं होना चाहिए। धार्मिक मान्यता है कि ऐसा करने से साधक को दुश्मनों से छुटकारा मिल जाता है।

इन चीजों का करें दान
मंगलवार का दिन हनुमान जी के साथ-साथ मंगल ग्रह को भी समर्पित माना जाता है। इस दिन दान करने से कुंडली में मंगल ग्रह मजबूत होता है। ऐसे में आप मंगलवार के दिन लाल फूल, लाल चंदन, लाल रंग के कपड़े, बादाम और तांबे के बर्तनों का दान कर सकते हैं। इससे बजरंगबली अति प्रसन्न होते हैं।

इस बातों का रखें ध्यान
मंगलवार के दिन भूलकर भी मांस-मदिरा आदि का सेवन नहीं करना चाहिए। हनुमान जी की कृपा प्राप्ति के लिए आप मंगलवार के दिन प्रभु श्रीराम का ध्यान व नाम जप जरूर करना चाहिए। अगर संभव हो तो मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर जाकर परिक्रमा जरूर करें और बंदर को भी कुछ खिलाएं। इन बातों का ध्यान रखने से हनुमान जी की कृपा आपके ऊपर बनी रहती है।

Related Articles

Back to top button