मनोरंजन

मंडे टेस्ट में पास हुई नागा-साई की थंडेल? कमा डाले इतने करोड़

साउथ एक्टर नागा चैतन्य और साई पल्लवी की रोमांटिक जोड़ी को जनता का भरपूर प्यार मिल रहा है। फिल्म को रिलीज हुए 4 दिन का समय हो गया है। 11.5 करोड़ की ग्रैंड ओपनिंग के साथ थंडेल ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी सीट पक्की कर ली थी। इसकी कहानी दर्शकों को इतनी पसंद आ रही है कि वीकेंड खत्म होने के बाद भी कमाई के आंकड़े आसमान छू रहे हैं। पढ़िए इसकी कलेक्शन रिपोर्ट।

मंडे को ऐसा रहा फिल्म का हाल

जहां फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन रविवार को 4.75 करोड़ का कलेक्शन किया है। मंडे के लिहाज से ये आंकड़े काफी बेहतर हैं। वहीं बॉक्स ऑफिस आंकड़ों का रिकॉर्ड रखने वाली वेबसाइट Bollymoviereviwez की रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ल्डवाइड नागा चैतन्य की फिल्म ने कुल 7 करोड़ रुपए की बिजनेस कर लिया है। बता दें कि इस फिल्म को 75 करोड़ के बजट में बनाया गया है।

थंडेल कलेक्शन 
पहला दिन 11.5 करोड़
दूसरा दिन 12.1 करोड़
तीसरा दिन 12.75 करोड़
चौथा दिन4.75 करोड़

अल्लू अर्जुन से है थंडेल का खास कनेक्शन
आप में से कई लोग नहीं जानते होंगे मगर थंडेल फिल्म का पुष्पा 2 फेम अल्लू अर्जुन से स्पेशल कनेक्शन है। दरअसल चंदू मोंदेती के निर्देशन में बनी इस फिल्म का प्रोडक्शन अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद ने किया है। ग्रेड आंद्रा की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि पाकिस्तान के एक जेलर को अल्लू का ऑटोग्राफ लेने की इच्छा थी।

इसी कारण फिल्म को बनाने के बारे में सोचा गया। एक्शन ड्रामा फिल्म साल 2018 की सच्ची घटनाओं पर आधारित है। आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम के कुछ मछुआरे गलती से पाकिस्तान की सीमा में चले जाते हैं जिसके बाद उन्हें हिरासत में लिया गया था।

ऑनलाइन हुई लीक हो गई थी फिल्म
थंडेल की रिलीज के बाद खबर आई थी की फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है। हालांकि अभी तक इसका असर कमाई में पड़ता नजर नहीं आ रहा है। इससे पहले राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म गेम चेंजर भी ऑनलाइन लीक हो गई थी और। फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर इसका बुरा असर पड़ा था। पुष्पा 2, अमरन और अन्य साउथ फिल्मों को लगातार ऑनलाइन लीक किया जा रहा है। ऐसे में मेकर्स की चिंता

Related Articles

Back to top button