मंत्री दिलीप जायसवाल ने बसों को दिखाई थी हरी झंडी…
बिजुरी नगर पालिका में छात्रों के आवागमन के लिए दो बसों की खरीदी करते हुए इसका लोकार्पण लगभग एक महीने पहले कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री से कराया गया था। इसके बाद से यह नपा कार्यालय में खड़े हैं।
अनूपपुर जिले के बिजुरी नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत अटल नगर बस सेवा का संचालन किए जाने के उद्देश्य से नगर पालिका बिजुरी ने दो बसों की खरीदी करते हुए इसे महाविद्यालय आने जाने वाले छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए संचालित किए जाने का निर्णय लिया गया था। इसके बाद नौ अक्तूबर को इसका लोकार्पण भी कर दिया गया था, जिसके बाद अब तक यह बस नगर पालिका कार्यालय में ही खड़े हैं, जिनका संचालन प्रारंभ न होने से महाविद्यालय छात्र-छात्राओं को आज भी परेशानियों के बीच महाविद्यालय तक आना-जाना करना पड़ रहा है। नगर से कई किलोमीटर दूर महाविद्यालय भगता में होने के कारण वहां आने जाने के लिए बस एवं ऑटो वाहन भी उपलब्ध नहीं हो पता है। ऐसे में लोगों को इसकी वजह से परेशानी उठानी पड़ती है।
27 दिनों पूर्व नौ अक्तूबर को बिजली नगर पालिका में लोकार्पण एवं भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जहां कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे, जिनके द्वारा इन बसों को हरी झंडी दिखाई गई थी। उसके 27 दिन बीत जाने के बाद भी यह बस आज भी संचालित नहीं हो पाई है और अभी भी नगर पालिका कार्यालय में शोपीस बन कर खड़ी है।
नगर पालिका के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राएं होंगे लाभान्वित
नगर पालिका बिजुरी ने दो बसों को संचालित किए जाने का निर्णय लिया है, जिनकी खरीदी के पश्चात रूट चार्ट भी तय हो चुका है। इसमें मझौली, उमर्दा, तरसिली, कोठी, क्योंटार, बहेरा बांध, भगता, सोमना, लोहसरा, सीएलके स्कूल, बस स्टैंड तथा ओवरब्रिज से होकर छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय पहुंचाने की व्यवस्था इसमें की गई है, जिसके लिए दो बसों का संचालन किया जाएगा। एक बस लाने का कार्य करेगी तो दूसरी बस ले जाने का कार्य।
रजिस्ट्रेशन नंबर न होने के कारण नहीं बन पाया परमिट
नगर पालिका में खरीदी गई बस का रजिस्ट्रेशन नंबर अभी तक नहीं आ पाया है, जिसके कारण परमिट नहीं बन पाने की वजह से इसका संचालन बीते एक माह से नहीं हो पा रहा है। नगर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में भी इसका संचालन होना है, जिसके कारण बिना परमिट के संचालन नहीं किया जा सकता है, जिसको देखते हुए नगर पालिका ने रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद परमिट के लिए आवेदन किया है।
आउटसोर्स कर्मचारी करेगें संचालन
नगर में संचालित होने वाली अटल बस सेवा का संचालन आउटसोर्स कर्मचारी करेंगे, जिसका टेंडर नगर पालिका ने जारी कर दिया है और जल्द ही आउटसोर्स कर्मचारी निर्धारित होने के पश्चात वही इसका संचालन करेंगे। दोनों ही बसों में ड्राइवर तथा क्लीनर की नियुक्ति आउटसोर्स के माध्यम से किया जाना है।
इनका कहना है…
रजिस्ट्रेशन और वाहन नंबर नहीं मिल पाने के कारण परमिट नहीं बन पाया है। जल्द ही यह होने के बाद बस का संचालन प्रारंभ किया जाएगा।
पवन साहू, सीएमओ बिजुरी