मध्यप्रदेशराज्य

मंत्री प्रहलाद पटेल के बयान पर भड़के PCC चीफ पटवारी बोले-भाजपा का अहंकार अब जनता को भिखारी कह रहा

भोपाल: मंत्री प्रहलाद पटेल के एक बयान से प्रदेश में रियासत तेज हो गई है। मंत्री के बयान पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सरकार पर हमला बोला है उन्होंने उनके बयान को भाजपा का अहंकार बताया है। पटवारी ने कहा है कि भाजपा अब जनता को भिखारी कहने लगी है।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल के एक बयान से प्रदेश में रियासत तेज हो गई है। मंत्री के बयान पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सरकार पर हमला बोला है उन्होंने उनके बयान को भाजपा का अहंकार बताया है। पटवारी ने कहा है कि भाजपा अब जनता को भिखारी कहने लगी है। इसके साथ ही कांग्रेस के और कई वरिष्ठ नेताओं ने भी मंत्री प्रहलाद पटेल पर तंज कसा है।

दुख में डूबे लोगों की उम्मीद और आंसुओं का भी अपमान
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने अपने सोशल साइट एक्स पर लिखा कि प्रदेशवासियों, भाजपा का अहंकार अब जनता को भिखारी भी कह रहा है! यह दुख में डूबे लोगों की उम्मीद और आंसुओं का भी अपमान है! ये चुनाव में झूठे वादे करते हैं और फिर मुकर जाते हैं! पटवारी ने आगे लिखा कि जनता जब इन्हें वादों की याद दिलाती है, तो उस भिखारी कहने से भी नहीं चूकते! अच्छी तरह से याद रखना, भाजपा के ऐसे कई चेहरे कुछ समय बाद, फिर आपकी चौखट पर वोटों की भीख मांगने आएंगे।

यह था मंत्री प्रहलाद पटेल का बयान
बीजेपी के कद्दावर नेता और मोहन सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल बीते शनिवार को राजगढ़ के सुठालिया पहुंचे थे। यहां उन्होंने वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान जनसभा में जनता ने उन्हें कुछ आवेदन पत्र भी दिए। मंत्री पटेल ने इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों को सरकार से भीख मांगने की आदत पड़ गई है। कोई नेता आता है तो उसे टोकरी भरके कागज पकड़ा दिए जाते है। मंच पर माला पहनाकर पत्र थमा दिए जाते है। लोगों को लेने की जगह देने की मानिसता होनी चाहिए। ये लोग समाज को कमजोर कर रहे है।

मैंने कभी किसी से कुछ नही मांगा
मंत्री पटेल ने कहा कि मैने कभी किसी से कुछ नहीं मांगा। कोई ऐसा शहीद का नाम बता दे जिसने भींख मांगी हो? अगर हो तो सामने लाया जाए। मंत्री पटेल ने आगे कहा कि इसके बाद भी वे कार्यक्रम में आते है, बात रखते है, चले जाते है। भिक्षा मांगते है तो केवल एक ही, क्योंकि वे नर्मदा परिक्रमा वाी है। मंत्री पटेल ने आगे कहा की भिखारी की फौज खड़ी करना समाज को कमजोर करना है।

हम सभी प्रदेशवासी भिखारी
कमलनाथ के मीडिया सलाहकार केके मिश्रा ने लिखा कि मप्र के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री मान @prahladspatel जी के कथानानुसार लोगों को भीख मांगने की आदत पड़ गई है यानी हम सभी प्रदेशवासी “भिखारी” है।ठीक है मंत्री जी, आपके “सत्ता के अहंकार” में हम भिखारी ही सही, इससे अधिक अफ़सोस जनक विषय तो यह है कि हम भी हम उन फटीचरों से भीख मांग रहे हैं जो ख़ुद हर माह 5000 करोड़ रुपयों के कर्ज के वेंटिलेटर पर ज़िंदा है। मुख्यमंत्री मान. @DrMohanYadav51 जी, क्या आपकी भी निगाह में हम सभी प्रदेशवासी भिखारी हैं,अपना अभिमत स्पष्ट कीजिएगा वर्ष-2025 की शुरुआत के साथ ही “आपकी सरकार द्वारा अपनी प्रजा को प्रदत्त इस अप्रत्याशित सम्मान पर आभार,धन्यवाद,शुभकामनाएं।

Related Articles

Back to top button