मध्य प्रदेश: भाजपा के सक्रिय सदस्यों के सम्मेलन आज से, 230 विधानसभा क्षेत्र में होंगे आयोजन!

भाजपा के 46वें स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी 8 और 9 अप्रैल को प्रदेश की सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में सक्रिय सदस्यों के सम्मेलन आयोजित करने जा रही है। इन सम्मेलनों में पार्टी नेतृत्व कार्यकर्ताओं को भारतीय राजनीति में भाजपा द्वारा किए गए बदलावों और संगठन की भूमिका के बारे में विस्तार से जानकारी देगा।
भारतीय जनता पार्टी ने अपने स्थापना दिवस के साथ ही कई अलग-अलग कार्यक्रम तय किए। इसी क्रम में 8 और 9 अप्रैल को प्रदेश की सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में सक्रिय सदस्यों के सम्मेलन आयोजित करने जा रही है। इन सम्मेलनों में पार्टी नेतृत्व कार्यकर्ताओं को भारतीय राजनीति में भाजपा द्वारा किए गए बदलावों और संगठन की भूमिका के बारे में विस्तार से जानकारी देगा। सम्मेलन का उद्देश्य पार्टी के सक्रिय सदस्यों को यह समझाना है कि बीते 11 वर्षों में भारत ने किस प्रकार विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं और भाजपा की क्या भूमिका रही है।
इन कार्यक्रमों में बताया जाएगा कि कैसे पार्टी ने जमीनी स्तर पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाया और उन्हें विधानसभा और लोकसभा चुनावों में मौका देकर उन्हें जनप्रतिनिधि बनने का अवसर भी दिया। इसके साथ ही भाजपा के संगठनात्मक विस्तार, चुनावी रणनीति और बूथ स्तर तक सशक्त नेटवर्क के निर्माण पर भी चर्चा होगी। इससे पहले, रविवार और सोमवार को प्रदेशभर में प्राथमिक सदस्यों के सम्मेलन आयोजित किए गए।
गांव-बस्ती चलेगा अभियान 12 अप्रैल तक
मध्य प्रदेश भाजपा ने सोमवार को गांव-बस्ती चलो अभियान की शुरुआत की। यह अभियान 12 अप्रैल तक चलेगा। इस अभियान के तहत जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता गांवों, मोहल्लों और सेवा बस्तियों का दौरा वन नेशन, वन इलेक्शन और केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी जनता को देंगे।
14 को संविधान का करेंगे सामूहिक पाठ
13 अप्रैल को डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर भाजपा कार्यकर्ता बाबा साहब की प्रतिमाओं की सफाई करेंगे। संध्या के समय दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया जाएगा, और सामूहिक पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। वहीं, 14 अप्रैल को भाजपा कार्यकर्ता संविधान का सामूहिक पाठ करेंगे।