मध्यप्रदेशराज्य

मध्य प्रदेश में हल्की ठंड का दौर शुरू

अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में ही मध्यप्रदेश के कई शहरों में मौसम ने करवट ले ली है। रातों में हल्की ठंड का एहसास होने लगा है। राजगढ़ इस समय प्रदेश का सबसे ठंडा जिला बन गया है, जहाँ तापमान 16 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है। राजधानी भोपाल में भी पारा 18 डिग्री के करीब पहुंच गया है। मौसम विभाग का कहना है कि यह बदलाव उत्तरी हवाओं के कारण है, जो आमतौर पर अक्टूबर के तीसरे-चौथे सप्ताह में देखने को मिलता है।

चार दिन मौसम रहेगा साफ, बारिश से राहत
प्रदेश में अगले चार दिन तक कहीं भी तेज बारिश का अलर्ट नहीं है। गुरुवार को भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन और जबलपुर सहित अधिकांश शहरों में तेज धूप खिली रही और भोपाल में ठंडी हवा भी चली। मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि 11 से 13 अक्टूबर तक मौसम पूरी तरह शुष्क रहेगा, जबकि 14 अक्टूबर को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।

Related Articles

Back to top button