मशहूर सिंगर जुबीन गर्ग का पार्थिव शरीर पहुंचा गुवाहाटी

लोकप्रिय गायक जुबीन गर्ग का पार्थिव शरीर रविवार सुबह असम के गुवाहाटी एअरपोर्ट पर पहुंचा। फेमस सिंगर के पार्थिव शरीर के वहां पहुंचते ही हजारों प्रशंसकों का जमावड़ा लग गया। लोग जुबीन के शव के आखिरी दर्शन करने के लिए आतुर दिखे।
दरअसल, जुबीन गर्ग की पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी पार्थिव शरीर लेने के लिए हवाई अड्डे पर मौजूद थे। हवाई अड्डे पर जुबीन के पार्थिव शरीर के पहुंचने से पहले ही वहां पर खड़े हजारों की संख्या में मौजूद लोगों की आंखे नम दिखीं।
लोगों ने लगाए जय जुबीन दा के नारे
हवाई अड्डे के बाहर सिंगर के प्रशंसकों ने “जय ज़ुबीन दा” के नारे लगाए। इस दौरान कई प्रशंसक तो जुबीन दा के गाने भी गाते नजर आए। कुछ लोगों ने नम आंखों से कहा कि जुबीन दा, आपको इतनी जल्दी क्यों छोड़ जाना पड़ा?
जुबीन की फेवरेट कार भी काफिले में हुई शामिल
बता दें कि जुबीन गर्ग की पसंदीदा गाड़ी, जिसमें वह अक्सर अपने कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए जाते थे। उसके भी इस काफिले में शामिल किया गया। भारी पुलिस बल की सुरक्षा के बीच शव सिंगर के शव को एअरपोर्ट से वापस घर लाया गया। कई गाड़ियों पर जुबीन की विशाल तस्वीर लगाया गया था। सिंगर के संगीतकारों की टीम भी उस वाहन पर मौजूद थी। लोग अपने पसंदीदा गायक को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए राज्य भर से गुवाहाटी पहुंचे हैं।
जुबीन ने कई भाषाओं और बोलियों में गाया गाना
जुबीन गर्ग ने कई भाषाओं और बोलियों में गाना गाया है। जानकारी के अनुसार, उन्होंने करीब 38,000 से अधिक गीतों से तीन दशकों तक उन्हें मंत्रमुग्ध किया गर्ग का पार्थिव शरीर पहले उनके काहिलीपाड़ा स्थित आवास पर ले जाया जाएगा, जहां उनके 85 वर्षीय बीमार पिता सहित उनके परिवार के सदस्यों के अंतिम दर्शन के लिए लगभग डेढ़ घंटे तक रखा जाएगा। इसके बाद, पार्थिव शरीर को सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक श्रद्धांजलि देने के लिए अर्जुन भोगेश्वर बरुआ स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ले जाया जाएगा।