मध्यप्रदेशराज्य

मस्तक पर त्रिपुंड और बेलपत्र लगाकर सजे बाबा महाकाल, मंदिर में श्रावण महोत्सव की तैयारियां शुरू

श्री महाकालेश्वर मंदिर में 20वें अखिल भारतीय श्रावण महोत्सव 2025 की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा आयोजित इस महोत्सव के लिए गायन, वादन और नृत्य की शास्त्रीय विधाओं में कलाकारों से प्रविष्टियां मांगी गई हैं।

बाबा महाकाल के प्रांगण में आज शनिवार को कालों के काल बाबा महाकाल की भस्म आरती के दौरान मस्तक पर त्रिपुंड और बेलपत्र लगाकर शृंगारित हुए। श्री महाकालेश्वर मंदिर में आज चैत्र कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि शनिवार सुबह 4 बजे हुई भस्मारती के दौरान बाबा महाकाल का पंचामृत पूजन अभिषेक कर आकर्षक स्वरूप में शृंगार किया गया। इस दौरान बाबा महाकाल का शृंगार करने के बाद फिर उन्होंने भस्म रमाई गई।

विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित महेश शर्मा ने बताया कि चैत्र कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि पर आज बाबा महाकाल सुबह 4 बजे जागे। भगवान वीरभद्र और मानभद्र की आज्ञा लेकर मंदिर के पट खोले गए। उसके बाद सबसे पहले भगवान को ठंडे जल से स्नान करवाकर दूध, दही, शहद, शक्कर, घी आदि पंचामृत से स्नान कराया गया और प्रथम घंटाल बजाकर हरि ओम का जल अर्पित किया गया। पंचामृत पूजन के बाद भगवान महाकाल का आकर्षक स्वरूप मे शृंगार किया गया। भक्तों ने बाबा महाकाल की भक्ति में लीन होकर इस शृंगार के दर्शन किए और जय श्री महाकाल का उद्घोष करने लगे। उसके बाद बाबा महाकाल को महानिर्वाणी अखाड़े के द्वारा भस्म रमाई गई और फिर कपूर आरती की गई।

20वें अखिल भारतीय श्रावण महोत्सव की तैयारी शुरू
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा वर्ष 2004 से निरन्तर आयोजित होने वाले अखिल भारतीय श्रावण महोत्सव के 20वें वर्ष के आयोजन हेतु देशभर के कलाकारों से गायन, वादन और नृत्य की शास्त्रीय विधाओं में प्रविष्टियां श्री महाकालेश्वर मंदिर की वेबसाइट www.shrimahakaleshwar.com पर गूगल फार्म के माध्यम से आमंत्रित की गई हैं। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति, उज्जैन के तत्वावधान में शास्त्रीय, गायन, वादन, नृत्य के संवर्धन हेतु आयोजित होने वाला 20वां श्रावण महोत्सव प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मनाया जाएगा।

जिसके अंतर्गत श्रावण भाद्रपद माह के प्रत्येक सोमवार के पूर्व संध्या पर श्रावण महोत्सव आयोजित किया जाता है। जिसमें देश के राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर के कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाती है। श्रावण महोत्सव 2025 में भाग लेने के लिए इच्छुक कलाकार अपनी जानकारी श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की वेबसाइट www.shrimahakaleshwar.com पर दी गई google form की लिंक पर जाकर उपरोक्त तालिका में उल्लेखित जानकारी की प्रविष्टि कर दिनांक 27 मार्च से 15 अप्रैल 2025 सायं 06.00बजे तक आवेदन कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button