मध्यप्रदेशराज्य

महाकाल का आशीष लेकर सीएम मोहन यादव ने शिप्रा में लगाई डुबकी

उज्जैन महाकालेश्वर में मुख्यमंत्री ने मंदिर में श्रद्धालुओं से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम भी जानी और सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि प्रदेश में धार्मिक पर्यटन, निवेश और रोजगार के नए अवसर लगातार बढ़ाए जा रहे हैं। आज स्पेन और दुबई यात्रा पर रवाना होंगे।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भस्म आरती में बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने के बाद नृसिंह घाट पहुंचे। यहां पर उन्होंने पहले तैराकी का आनंद लिया और उसके बाद जय श्री नृसिंह और हर हर मां शिप्रा का उद्घोष करते हुए मां शिप्रा में डुबकी लगाई। इसके बाद सूर्य भगवान को जल भी अर्पित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भगवान शिव का पंचामृत अभिषेक कर उनका आशीर्वाद भी प्राप्त किया।

पूजन अर्चन के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मीडिया से कहा कि श्रावण का महीना है और बाबा महाकाल की कृपा है। इंदौर में इन्वेस्टर समिट के बाद लगभग पौने 400 करोड़ के निर्माण कार्य का लोकार्पण मैंने किया और आज भस्म आरती में बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने आया था। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है और मध्यप्रदेश भी कदम से कदम मिलाकर चल रहा है। राज्य की बेहतरी के लिए हम लगातार कार्य कर रहे हैं। निवेश को को मध्यप्रदेश में आकर्षित करने के लिए हमारे कार्य जारी हैं। आज रात तक मैं दिल्ली पहुंचूंगा और उसके बाद 19 जुलाई तक स्पेन और दुबई की यात्रा पर रहूंगा। 20 जुलाई को मेरी वापसी होगी।

बोले- हमने जो वादा किया था उसे निभा रहे
मेरा ध्येय सिर्फ प्रदेश का चहुमुखी विकास करना है। मध्यप्रदेश में सभी सुविधा हो प्रदेशवासियों को रोजगार से लेकर उच्च शिक्षा और किसी भी तरह की सुविधा से वंचित न रहना पड़े ऐसा मेरा प्रयास है। बाबा महाकाल और प्रधानमंत्री के आशीर्वाद से हमारी सरकार अच्छा कार्य करेगी। आज मैंने श्री महाकालेश्वर मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं से दर्शन के दौरान उन्हें कोई कठिनाई तो नहीं आ रही है, इस बारे में भी जानकारी ली।

आज 1 करोड़ 29 लाख बहनों के खातों में लाडली बहन की राशि डाली जाएगी, क्योंकि अगस्त माह में रक्षाबंधन का त्योहार आने वाला है। इसलिए बहनों के खाते में 1500 रुपये की राशि डाली जाएगी। हमने जो वादा किया था उसे निभा रहे हैं। भाई दूज के बाद यह राशि 1500 रुपये प्रतिमाह होगी और उसके बाद हम प्रयास करेंगे कि यह राशि बढ़कर 3000 प्रति माह तक पहुंचे। लाडली बहनों और सभी वर्ग के लिए वादों को पूरा करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। इसके साथ ही प्रदेश में शासकीय नौकरियों में बहनों को प्रीतीश प्रतिशत आरक्षण दिए जाने के साथ ही हम चाहते हैं कि प्रदेश के लिए और बेहतर कार्य कर सकें।

तीन लाख से अधिक रोजगार सृजित किए जा रहे
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि बाबा श्री महाकाल की कृपा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश देश के साथ कदम से कदम मिलाकर प्रगति कर समृद्धि की और अग्रसर है। 11 जुलाई को इंदौर में आयोजित इन्वेस्टर समिट में प्राप्त निवेश से प्रदेश के युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा। युवाओं को स्कूल एवं कॉलेज में विश्वस्तरीय रोजगारमूलक पाठ्यक्रम की शिक्षा दी जा रही है। युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए तीन लाख से अधिक रोजगार सृजित किए जा रहे हैं।

प्रमोशन के माध्यम से प्रदेश के पांच लाख से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों को फायदा होगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में सभी क्षेत्रों में समान रूप से निवेश आकर्षित कर युवाओं को रोजगार के समान अवसर दिए जा रहे हैं। प्रदेश में धार्मिक पर्यटन की सभी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। कांवड़ यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के साथ श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रदेश के सभी देवस्थानों में उचित प्रबंधन किए गए हैं। सरकार सर्वजन हिताय के ध्येय को आत्मसात कर कार्य कर रही है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने श्रद्धालुओं से मिलकर जानी कुशलक्षेम
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने श्री महाकाल मंदिर परिसर में भ्रमण कर भस्मारती में सम्मिलित हुए। इस दौरान सीएम ने श्रद्धालुओं से उनके मंदिर में दर्शन अनुभव की जानकारी ली और उनकी कुशलक्षेम जानी। अयोध्या से उज्जैन भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन करने आई महिला श्रद्धालु ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव को धन्यवाद देकर कहा कि उनके दर्शन सुलभता से पूर्ण हुए।

Related Articles

Back to top button