महाराष्ट्र की पहली महिला डिप्टी CM बनेंगी सुनेत्रा पवार! बेटे पार्थ के साथ पहुंचीं मुंबई, आज ले सकती हैं शपथ

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख अजित पवार के निधन के बाद उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार डिप्टी सीएम बनने के लिए तैयार हैं। इसके लिए वह मुंबई पहुंच गई हैं। इधर शरद पवार की पार्टी को इस बात की भनक भी नहीं लगी।
अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार अपने बेटे पार्थ के साथ सुबह-सुबह दक्षिण मुंबई में अपने दिवंगत पति के आधिकारिक आवास देवगिरी पहुंच गई हैं। आज महाराष्ट्र की डिप्टी सीएम के लिए उनके नाम पर आधिकारिक मुहर लगनी लगभग तय मानी जा रही है।
शपथ के लिए तैयार हैं सुनेत्र पवार
सुनेत्रा पवार को शनिवार दोपहर मुंबई में एक बैठक में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधानमंडल दल के नेता के रूप में चुना जाएगा। सुनेत्रा पवार शपथ लेने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। अगर सुनेत्रा पवार डिप्टी सीएम पद की शपथ लेती हैं तो महाराष्ट्र की पहली महिला डिप्टी सीएम होंगी।
शरद गुट को नहीं मिली कोई जानकारी
बुधवार को अजित पवार के निधन के बाद शरद पवार के गुट वाली एनसीपी दोनों गुटों के विलय पर फोकस कर रही थी, लेकिन उससे पहले वह डिप्टी सीएम की शपथ लेने जा रही हैं। इसको लेकर शरद पवार के परिवार के सूत्रों ने कहा कि उन्हें BJP के नेतृत्व वाली महायुति सरकार में शामिल होने के उनके फैसले के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।
एनसीपी के फैसले का समर्थन करेगी बीजेपी
इधर महाराष्ट के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति का नेतृत्व करने वाली बीजेपी उन सभी फैसलों का समर्थन करेगी, जो अजित पवार के परिवार द्वारा लिया जाएगा।
महाराष्ट के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को नागपुर में कहा, “एनसीपी को डिप्टी सीएम पद के लिए जो भी फैसला लेना है, वह लेगी, और हम उस फैसले का समर्थन करेंगे। हम अजीत दादा के परिवार और एनसीपी के साथ खड़े हैं।”
2024 में भाभी से हार गईं थी चुनाव
बता दें कि दिवंगत अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार 2024 के लोकसभा अपने पति की पार्टी के उम्मीदवार के रूप में बारामती से चुनाव लड़ा। जहां अपनी भाभी एनसीपी (शरद गुट) सांसद सुप्रिया सुले से हार गईं।




