महाराष्ट्रराजनीतिराज्य

महाराष्ट्र के राज्यपाल के बाद अब सीएम उद्धव ठाकरे हुए कोरोना संक्रमित

मुंबई: महाराष्ट्र में चल रहे सियासी गतिरोध के बीच एक ओर जहां शिवसेना अलग-अलग दावे कर रही है। वहीं अब अटकलें लगाई जा रही हैं कि महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की मुख्यमंत्री वाली कुर्सी छीन सकती है। क्योंकि लगभग 27 घंटे पश्चात् भी शिवसेना एकनाथ शिंदे को मनाने में नाकाम हो रही है। इसके चलते अब नए घटनाक्रम सामने आने लगे हैं। 

वही इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. इस खबर के बाद महाराष्ट्र में हालात और बिगड़ गए है, अब ये कहना मुश्किल है कि आगे क्या होगा?

वही हाल ही में खबर सामने आई थी कि सरकार अल्पमत में आ चुकी है तथा इससे कांग्रेस अवगत है। महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के साथ शिव सेना के अन्य विधायकों के बगावती तेवर के पश्चात् विधानसभा भंग करने की नौबत तक आ गई है। इस बात का संकेत स्वयं शिव सेना नेता संजय राउत ने दिया है। दूसरी तरफ उद्धव ठाकरे आज बड़ा फैसला ले सकते हैं। वह आज मुख्यमंत्री पद से अपने इस्तीफे की पेशकश कर सकते हैं। वह स्वयं प्रस्ताव रख सकते हैं। उद्धव पहले अपने बचे हुए विधायकों एवं सांसदो से भेंट करेंगे। उन्हें अपने हालात बताएँगे।

Related Articles

Back to top button