महाराष्ट्रराज्य

महाराष्ट्र: कोल्हापुर में केमिकल फैक्टरी में लगी भीषण आग

कोल्‍हापुर, महाराष्ट्र के कोल्हापुर में सोमवार सुबह एक केमिकल फैक्टरी (chemical factory) में आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है। दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे हुए हैं। आकाश में फैले धुएं के काले गुबार को देखते हुए आग की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है। आग लगने के कारणों का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है। इस मामले में और जानकारी की प्रतीक्षा है।

गौरतलब है कि मुंबई के ताड़देव (Tardeo) इलाके में शनिवार सुबह 20 मंजिला कमला बिल्डिंग में आग लगने से सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे। छह बुजुर्गो को सांस में तकलीफ के चलते आक्‍सीजन सपोर्ट पर रखा गया था। इस मामले में डिप्‍टी सीएम अजीत पवार ने जांच के आदेश दिए थे और मुंबई उपनगरीय संरक्षक मंत्री आदित्य ठाकरे और मुंबई शहर के मंत्री असलम शेख को इसकी जिम्‍मेदारी सौंपी थी। इस दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने PMNRF से प्रत्येक को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और घायलों को 50,000 रुपये देने की घोषणा की थी।

Related Articles

Back to top button