महाराष्ट्रराज्य

महाराष्ट्र: बीड सरपंच हत्याकांड ने पकड़ा तूल, चारों तरफ से घिरे धनंजय मुंडे

सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में एनसीपी नेता व खाद्य आपूर्ति मंत्री धनंजय मुंडे बुरी तरह घिर गए हैं। बीड में सर्वदलीय नेताओं ने इस हत्याकांड के विरोध में महारैली की, जिससे महाराष्ट्र की सियासत गरमा गई है और देवेंद्र फडणवीस सरकार भारी दबाव में आती हुई नजर आ रही है।

महाराष्ट्र में बीड जिले के मसाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में एनसीपी नेता व खाद्य आपूर्ति मंत्री धनंजय मुंडे बुरी तरह घिर गए हैं। शनिवार को बीड में सर्वदलीय नेताओं ने इस हत्याकांड के विरोध में महारैली की, जिससे महाराष्ट्र की सियासत गरमा गई है और देवेंद्र फडणवीस सरकार भारी दबाव में आ गई है। इससे धनंजय मुंडे के मंत्री पद पर भी खतरा मंडराने लगा है।

बता दें कि देशमुख का 9 दिसंबर को अपहरण कर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, तीन आरोपी फरार हैं। वाल्मीकि कराड को देशमुख हत्याकांड का मास्टरमाइंड कहा जा रहा है। वह खाद्य आपूर्ति मंत्री धनंजय मुंडे का करीबी बताया जाता है, लेकिन उसे देशमुख की हत्या में आरोपी नहीं बनाया गया है।

सीआईडी को आरोपी की संपत्तियों को जब्त करने के निर्देश
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सरपंच हत्या मामले को गंभीरता से लेते हुए सीआईडी को आरोपी की संपत्तियों जब्त करने के निर्देश दिए हैं। राज्य के गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि फडणवीस ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया है कि सोशल मीडिया या वीडियो में फायरिंग करते या हथियार लहराते दिख रहे व्यक्तियों के हथियारों के लाइसेंस रद्द करें।

संजय राउत ने महाराष्ट्र सरकार पर उठाए थे सवाल
यूबीटी शिवसेना नेता संजय राउत ने बीड सरपंच हत्या मामले में महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीड में इस साल 38 हत्याएं हो चुकी हैं। गांवों में बंदूक और पिस्तौल लेकर घूम रहे युवकों के लिए कौन जिम्मेदार है? महाराष्ट्र जैसे प्रगतिशील राज्य में यह क्या हो रहा है? उनका नेता कौन है? राउत ने यह भी कहा कि अगर लोगों को लगता है कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है, तो इसके लिए गृह मंत्री जिम्मेदार हैं, क्योंकि गृह विभाग का प्रभार फडणवीस के पास है।

Related Articles

Back to top button