महाराष्ट्रराज्य

महाराष्ट्र में कोरोना के मिले 43697 नए मामले, 49 की मौत

मुंबई, महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना के 43697 नए मामले सामने आए और 49 मौतें हुई हैं। इस बीच, 46591 ठीक हुए। 2,64,708 सक्रिय मामले हैं। प्रदेश में ओमिक्रोन संक्रमण के 214 मरीज सामने आए हैं।इस बीच, मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6032 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 12 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई और 18,241 लोग डिस्चार्ज हुए। वहीं, बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने बांबे हाई कोर्ट को बताया कि शहर व आसपास के क्षेत्रों में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है और इससे लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। बीएससी की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल साखरे ने कोर्ट में कहा, शहर में महामारी की मौजूदा तीसरी लहर में कोरोना मामलों में धीरे-धीरे गिरावट देखी जा रही है। 15 जनवरी तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, शहर में 84,352 मामले थे। इनमें से सात प्रतिशत रोगियों को अस्पताल में भर्ती होने, तीन प्रतिशत को आक्सीजन और 0.7 प्रतिशत को वेंटीलेटर की जरूरत थी। उन्होंने कहा, कोरोना मामलों की दैनिक संख्या छह से नौ जनवरी तक 20 हजार थी। 15 जनवरी को यह संख्या 10 हजार हो गई और पिछले तीन दिनों में यह घटकर सात हजार है। साखरे ने कोर्ट को आश्वस्त किया कि हमारे पास पर्याप्त मेडिकल आक्सीजन मौजूद है। 

गौरतलब है कि मुंबई में कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में भले ही गिरावट दर्ज की जा रही हो लेकिन पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने का सिलसिला यहां लगातार जारी है। पुणे में 21 और पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं मुंबई के 28 पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आए हैं। पुणे पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शहर में अब संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्‍या बढ़कर 504 तक पहुंच गई है। मुंबई में शनिवार को 81 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। मुंबई में बीते पांच दिनों से कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी आ रही थी, लेकिन मंगलवार को मामले थोड़े बढ़े हैं। यहां कोरोना संक्रमण के 6149 नए केस सामने आए हैं और इस महामारी के कारण सात लोगों की मौत दर्ज की गई है।

Related Articles

Back to top button