महाराष्ट्रराज्य

महाराष्ट्र में बंपर बढ़त के बाद BJP मुख्यालय में छानी जा रही जलेबी

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। वोटों की गिनती शुरू होने के साथ ही रुझान आना शुरू हो गए हैं। धीरे-धीरे नतीजे भी साफ होने लगेंगे। ऐसे में चुनाव परिणाम के रुझानों के बीच भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली स्थित मुख्यालय पर जलेबियां छानी जा रही हैं। बीजेपी ने जीत के जश्न की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।

महाराष्ट्र में बीजेपी 127 सीटों पर आगे है। शिवसेना (शिंदे) 55, एनसीपी (अजित पवार) 35 पर आगे है। जबकि कांग्रेस 20, शिवसेना (उद्धव) 16, एनसीपी (शरद पवार) 13 सीटों पर आगे है।

किसके बीच है टक्कर?

बता दें कि इस बार मुख्य मुकाबला भाजपा, शिवसेना और एनसीपी के गठबंधन ‘महायुति’ और कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (शरद चंद्र पवार) की महाविकास अघाडी के बीच है। दोनों ही गठबंधन चुनाव में अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं।

राज ठाकरे की मनसे और प्रकाश आंबेडकर की वंचित बहुजन अघाड़ी समेत कुछ अन्य दल भी चुनाव मैदान में हैं। वहीं, दूसरी ओर झारखंड में मुख्य मुकाबला जेएमएम, कांग्रेस, राजद के महागठबंधन और भाजपा, आजसु समेत अन्य दलों के गठबंधन NDA के बीच है।

Related Articles

Back to top button