महाराष्ट्रराज्य

महाराष्ट्र में बाढ़ से तबाही, चुनाव से पहले सर्वदलीय बैठक

महाराष्ट्र में होने वाले आगामी निकाय चुनावों से पहले राज्य के बड़े राजनीतिक नेता एक मंच पर नजर आने वाले हैं। शिवसेना (उद्धव गुट) के सांसद संजय राउत ने बताया कि 14 अक्तूबर को शरद पवार, उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे समेत कई दलों का सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात करेगा। इस प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस, माकपा, सीपीआई और किसान मजदूर पार्टी के नेता भी शामिल होंगे। दिलचस्प बात यह है कि राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना, जो महा विकास आघाड़ी का हिस्सा नहीं है, वह भी इस मुलाकात का हिस्सा होगी। संजय राउत ने कहा कि यह एक औपचारिक मुलाकात होगी, लेकिन हम चुनाव आयोग के समक्ष कई गंभीर मुद्दे उठाएंगे। मुलाकात के बाद सभी नेता यशवंतराव प्रतिष्ठान सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

नागपुर के पूर्व पुलिस आयुक्त से 2.23 करोड़ की ठगी
नागपुर के पूर्व पुलिस आयुक्त अंकुश धनविजय के साथ 2.23 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने एक बिल्डर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस के मुताबिक, धनविजय ने दो दशक पहले मौजा वाघधारा (गुमगांव) क्षेत्र में चार एकड़ जमीन खरीदी थी। तीन साल पहले एक बिल्डर ने इस जमीन को आवासीय उपयोग के लिए विकसित करने का वादा किया और बदले में एक 3-बीएचके फ्लैट देने का करार किया। लेकिन, वादे के अनुसार काम न होने और धन वापस न मिलने पर धनविजय ने ठगी की शिकायत दर्ज कराई। अब हिंगणा पुलिस ने डेवलपर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button