महाराष्ट्र में युवती की तस्करी का मामला, शादी का झांसा देकर पालघर की महिला को तीन लाख रुपये में बेचा

महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस ने 20 वर्षीय आदिवासी महिला को शादी का झांसा देकर तीन लाख रुपये में बेचने और उसका उत्पीड़न करने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
कटकारी समुदाय से आने वाली महिला ने आरोप लगाया कि मई 2024 में उसे नासिक के एक व्यक्ति से जबरन शादी करने के लिए मजबूर किया गया था।
एक अधिकारी ने प्राथमिकी का हवाला देते हुए बताया कि आरोपित व्यक्ति और उसकी मां ने दो बिचौलियों को तीन लाख रुपये दिए थे, जिन्होंने युवती की तस्करी की और उसकी शादी करवा दी।
शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके पति के परिवार ने उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और अक्सर उसके खिलाफ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते थे। उसने आरोप लगाया कि गर्भावस्था के दौरान उसके पति ने उसके साथ मारपीट की और उसे समय पर भोजन नहीं दिया।
अधिकारी ने बताया कि बेटे के जन्म के बाद महिला जून 2025 में अपनी मां के घर लौट आई। उन्होंने बताया कि मामला छह जनवरी को तब सामने आया जब आरोपित ने उसके बच्चे को छीनने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।




