महाराष्ट्र: रिश्वतखोरी में सिडको के तीन कर्मचारियों सहित चार गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने नवी मुंबई में एक हाउसिंग सोसाइटी के सचिव से कथित तौर पर 3.5 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में नगर एवं औद्योगिक विकास निगम (सिडको) के तीन कर्मचारियों और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। 54 वर्षीय शिकायतकर्ता का अपनी सोसायटी की प्रबंध समिति के कुछ अन्य निर्वाचित सदस्यों के साथ विवाद था।
डीजे वाहन जुलूस में घुसा, एक व्यक्ति की मौत, 6 घायल; 4 गिरफ्तार
पुणे में एक स्थानीय नेता के जन्मदिन के जश्न के लिए निकाले जा रहे जुलूस में शामिल डीजे ने लोगों को कुचल दिया। इससे एक युवक की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। बुधवार दोपहर जुन्नार कस्बे में जिला परिषद अध्यक्ष देवराम लांडे का जन्मदिन मनाया जा रहा था। जुलूस के दौरान डीजे वाहन के चालक ने यह जानते हुए भी कि आगे भीड़ है, वाहन को लापरवाही से चलाया और झांझ बजा रहे समूह में शामिल सात लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में 21 वर्षीय आदित्य काले की मौत हो गई। पुलिस ने देवराम लांडे,उनके बेटे, डीजे साउंड सिस्टम ले जा रहे वाहन के मालिक और उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया।
ठाणे की एक इमारत में आग, 29 बिजली मीटर क्षतिग्रस्त
ठाणे शहर में गुरुवार सुबह एक आवासीय इमारत के मीटर बॉक्स केबिन में आग लगने से 29 बिजली मीटर क्षतिग्रस्त हो गए। घटना में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ। ठाणे के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि साईनाथ नगर में आनंद टॉकीज के पीछे स्थित चार मंजिला विकास को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी के भूतल पर सुबह 4.10 बजे आग लगने की सूचना मिली। स्थानीय पुलिस, आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के कर्मचारी, अग्निशमन कर्मी और महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी (महावितरण) के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे। आग से कुल 29 मीटर क्षतिग्रस्त हो गये। आग सुबह पांच बजे तक बुझा दी गई तथा आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
उप सरपंच की आत्महत्या मामले में डांसर गिरफ्तार
सोलापुर जिले में 21 वर्षीय लोकनृत्य कलाकार पूजा गायकवाड़ को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उनकी वजह से 34 वर्षीय उप सरपंच गोविंद बारगे ने आत्महत्या कर ली।
मृतक गोविंद बारगे के परिवार ने आरोप लगाया कि उनका पूजा गायकवाड़ के साथ संबंध था, जो सोलापुर जिले के बार्शी की एक लोकनृत्य मंडली की सदस्य है। पूजा गायकवाड़ कथित तौर पर बारगे पर अपनी जमीन और बंगला उसके नाम करने का दबाव डाल रही थी। मृतकों के परिजनों के मुताबिर, पूजा ने यह धमकी भी दी थी कि यदि उसकी बात नहीं मानी गई तो वह डिप्टी सरपंच पर झूठा मामला दर्ज करा देगी।
आरोपी नाना और गैंग पर मकोका लगाया गया
पुणे में पिछले हफ्ते हुई आयुष कोमकर की हत्या के मामले में पुलिस ने कुख्यात अपराधी बंदू आंदेकर और उसके गैंग पर महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गनाइज्ड क्राइम एक्ट (MCOCA) लगाया है। यह जानकारी पुलिस ने बुधवार को दी। पुलिस ने गैंग लीडर बंदू आंदेकर (68) और उसके सात साथियों को गिरफ्तार किया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने अपने ही नाती आयुष कोमकर की हत्या बदले के लिए करवाई।
आयुष के पिता गणेश कोमकर और उसकी बुआ संजीवनी (बंदू आंदेकर की बेटी) दोनों ही एनसीपी नेता और बंदू आंदेकर के बेटे वनराज आंदेकर की हत्या के मामले में आरोपी हैं। वनराज की हत्या 1 सितम्बर 2024 को संपत्ति विवाद के चलते हुई थी। पुलिस को संदेह है कि आयुष की हत्या बंदू और उसके रिश्तेदारों ने मिलकर साजिश के तहत करवाई।
मुंबई में एमटीएनएल के भूमिगत केबल चोरी करने के मामले में आठ गिरफ्तार
मुंबई में पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है, ये लोग एमटीएनएल (महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड) के कर्मचारी बनकर भूमिगत केबल चुरा रहे थे। चुराई गई केबल की कीमत लगभग 58 लाख रुपये बताई जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गिरोह रात के समय भूमिगत केबल निकालकर चोरी करता था।
पुलिस ने आरोपियों से चार वाहन जब्त किए हैं, जिनमें एक इनोवा कार, एक टू-व्हीलर और खुदाई करने वाली मशीन (एक्सकैवेटर) शामिल है, जिसका इस्तेमाल चोरी के दौरान किया गया था।