महाराष्ट्रराज्य

महाराष्ट्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र 8 से 14 दिसंबर तक

महाराष्ट्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र 8 से 14 दिसंबर तक नागपुर में होगा। यह फैसला विधान भवन में हुई राज्य विधानसभा के दोनों सदनों की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की मीटिंग में लिया गया। मीटिंग में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और अजित पवार मौजूद थे।अधिकारियों ने बताया कि विधानसभा की मीटिंग 13 और 14 दिसंबर को होगी, जो शनिवार और रविवार को पड़ रही हैं।

शीतकालीन सत्र आमतौर पर महाराष्ट्र की दूसरी राजधानी नागपुर में होता है।इस बार, विधानसभा का सत्र स्थानीय निकाय चुनावों के बीच होगा। मंगलवार को 264 स्थानीय निकाय के चुनाव हुए, जबकि स्टेट इलेक्शन कमीशन ने 24 दूसरी बॉडीज़ के चुनाव 20 दिसंबर तक टाल दिए हैं।

इन 264 स्थानीय निकाय में से 76 के 154 वार्ड के लिए भी 20 दिसंबर को ही चुनाव होंगे। सभी 288 स्थानीय निकाल के लिए वोटों की गिनती 21 दिसंबर को होगी।

Related Articles

Back to top button