महाराष्ट्रराज्य

महाराष्ट्र: वोट चोरी के आरोपों पर अंबादास दानवे ने ECI से मांगा जवाब

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की तरफ से चुनाव आयोग और केंद्र सरकार पर लगाए गए वोट चोरी के आरोपों ने देशभर की सियासत में गर्माहट तेज कर दी है। मामले में आरोप-प्रत्यारोप भी अपने चरम पर है। इसी बीच शिवसेना (यूबीटी) के नेता अंबादास दानवे ने भी राहुल गांधी के आरोपों को सही बताते हुए चुनावों में कथित वोट घोटाले को लेकर चुनाव आयोग से स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा लगाए गए आरोपों को पुख्ता सबूतों पर आधारित बताया और चुनाव आयोग पर राजनीतिक बातें करने का आरोप लगाया।

मामले में दावने ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि आरोप बेबुनियाद नहीं हैं। राहुल गांधी ने सब कुछ ठोस सबूतों के साथ पेश किया है। उन्होंने कोई आरोप नहीं लगाया है, बल्कि सच को सामने लाया है। चुनाव आयोग को इस पर सफाई देनी चाहिए ना कि राजनीतिक भाषा बोलनी चाहिए।

कांग्रेस महासचिव वेणुगोपाल के आरोप

इससे पहले कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने भी चुनाव आयोग से तीखे सवाल पूछे थे। उन्होंने कहा था कि आयोग कर्नाटक की अपराध जांच विभाग (सीआईडी) के सवालों का जवाब क्यों नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा कि हम चुनाव आयोग से सिर्फ एक मूल सवाल पूछ रहे हैं, वे कर्नाटक सीआईडी को जानकारी क्यों नहीं दे रहे, जो अकलकोट में वोट चोरी के आरोपों की जांच कर रही है?

क्या है राहुल गांधी के आरोप, समझिए

बता दें कि बीते 18 सितंबर को दिल्ली में प्रेस वार्ता में राहुल गांधी ने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर आरोप लगाया कि वे भारतीय लोकतंत्र को खत्म करने वालों की रक्षा कर रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा कि कुछ समूह कांग्रेस को वोट देने वाले अल्पसंख्यकों के वोटों को सुनियोजित तरीके से काट रहे हैं।

उन्होंने दावा किया कि कर्नाटक की अलंद विधानसभा सीट में कम से कम 6,018 वोट हटाए गए हैं। उन्होंने कहा कि एक बूथ स्तर की अधिकारी को पता चला कि उसके चाचा का वोट गायब है। जब उसने जांच की तो पाया कि उसका पड़ोसी खुद ही लोगों के वोट काट रहा था। ये सब एक संयोग से पकड़ा गया।

Related Articles

Back to top button