महाराष्ट्रराज्य

महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना नियमो में किए बदलाव, 50% क्षमता के साथ खुलेंगे जिम व सैलून

मुंबई, महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच रविवार को सरकार ने कोविड प्रतिबंध संशोधित किए हैं। ब्यूटी सैलून को बाल काटने वाले सैलून के साथ समूहीकृत किया जाएगा और 50 फीसद क्षमता के साथ खुला रहने दिया जाएगा। जिम को 50 फीसद क्षमता के साथ खुले रहने की अनुमति है। केवल पूर्ण टीकाकरण वाले व्यक्तियों को ही इन सेवाओं का उपयोग करने की अनुमति होगी। इस बीच, मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कोविड प्रतिबंधों के बीच गेटवे आफ इंडिया का दौरा किया। उनके मुताबिक, सख्त प्रतिबंध व एसओपी लाए जा सकते हैं और उनका पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना मामलों के चलते राज्य सरकार ने नए दिशा निर्देश जारी किए, जिसके चलते गेट वे आफ इंडिया पर मौजूद फोटोग्राफर चिंतित हैं। वहां काम करने वाले फोटोग्राफर ने कहा कि किसी तरह अपना खर्च चला रहे हैं।कुछ समझ नहीं आ रहा कि क्या करें। कभी-कभी भूखे मर जाना ही सही लगता है।

दस जनवरी से लगेगा नाइट कर्फ्यू

महाराष्ट्र में 10 जनवरी से नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा। नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा। पांच या इससे ज्यादा लोगों की एक साथ आवाजाही पर रोक लगाई गई है। इस दौरान स्विमिंग पूल, चिड़ियाघर, संग्रहालय और मनोरंजन पार्क बंद रहेंगे। प्रदेश के स्कूल, कालेज और कोचिंग संस्थान 15 फरवरी तक बंद रहेंगे। होटल, रेस्तरां, सिनेमा हाल, सभागार 50 फीसद बैठने की क्षमता पर रात 10 बजे तक खुलेंगे। भोजन की होम डिलीवरी की अनुमति रहेगी।

जानें, कोरोना के कहां कितने मामले

प्रदेश में शनिवार को कोरोना के 41434 नए मामले सामने आए, 9671 लोग डिस्चार्ज हुए और 13 लोगों की कोरोना से मौत हुई। सक्रिय मामले 1,73,238 हैं। इस बीच, ओमिक्रोन के 133 नए मामले आए, राज्य में अब तक ओमिक्रोन के कुल 1009 मामले दर्ज किए गए हैं। मुंबई में कोरोना के 20318 नए मामले सामने आए और पांच मौतें दर्ज की गईं हैं। सक्रिय मामले 1,06,037 हैं। वहीं, पुणे में 60 और पुलिसकर्मी कोविड संक्रमित हुए हैं। अब तक पुणे पुलिस के 27 अधिकारी और 158 कर्मचारियों सहित कुल 185 पुलिसकर्मी कोविड संक्रमित हुए हैं। इससे पहले प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के 40925 नए मामले सामने आए और 20 मौतें हुई हैं। 14256 ठीक हुए, सक्रिय मामले 1,41,492 हैं। 435 ठीक होने सहित ओमािक्रोन मामले 876 तक पहुंच गए हैं। वहीं, मुंबई में कोरोना के 20971 नए मामले सामने आए। छह लोगों की मौत हुई। 8490 रिकवरी दर्ज की गई। सक्रिय मामले 91731 हैं।

Related Articles

Back to top button