महाराष्ट्रराज्य

महाराष्ट्र: सीएम शिंदे, उपमुख्यमंत्री फडणवीस और अजित पवार में सीट शेयरिंग पर चर्चा

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के बीच विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे पर चर्चा हुई। नागपुर में दिग्गज नेताओं के बीच अहम बैठक हुई। इस दौरान सीटों के बंटवारे पर बातचीत की गई। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव इस साल के अंत में हो सकते हैं।

भाजपा सूत्रों के मुताबिक, यह बैठक करीब तीन घंटे तक चली। बैठक शनिवार को नागपुर में हुई। सूत्रों ने बताया कि कल की बैठक पिछले दो-तीन दौर की शुरुआती चर्चाओं के बाद हुई। सीटों के बंटवारे पर अंतिम मुहर दो से तीन बैठकों के बाद लगेगी।

एनसीपी के सूत्रों ने बताया कि 173 सीटों पर सहमति बन गई है, जिसमें भाजपा सबसे ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उसके बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की पार्टी का नंबर आता है। उन्होंने बताया कि शेष 115 सीटों पर जल्द ही महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले, सीएम शिंदे और वरिष्ठ राकांपा नेता सुनील तटकरे और प्रफुल्ल पटेल की बैठक में अंतिम रूप दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button