महाराष्ट्रराज्य
महाराष्ट्र: 1 लाख स्कूलों के 2 करोड़ छात्रों ने एक सुर में गाया देशभक्ति गीत, ‘लंदन वर्ल्ड बुक’ में दर्ज हुआ नाम

महाराष्ट्र के स्कूली शिक्षा मंत्री दादा भुसे ने सोमवार को बताया कि ‘राष्ट्र प्रथम’ पहल के तहत राज्य के एक लाख स्कूलों के दो करोड़ से अधिक छात्रों ने गणतंत्र दिवस पर एक साथ और तालमेल बिठाकर देशभक्ति गीतों को गाकर विश्व रिकार्ड बनाया।
उन्होंने कहा कि वर्ल्ड बुक आफ रिकार्ड्स, लंदन ने आधिकारिक तौर पर इस पहल को दर्ज किया है।
‘राष्ट्र प्रथम’ पहल के तहत राष्ट्र ध्वज फहराने के बाद राज्य के सभी डिवीजनों में स्कूली छात्रों द्वारा देशभक्ति गीतों पर सामूहिक गायन किया गया। भुसे ने बताया कि इस पहल में सात लाख शिक्षकों ने भी भाग लिया।
मंत्री ने कहा कि छात्र इस गायन का अभ्यास पिछले कुछ महीनों से कर रहे थे। इसके लिए स्कूली शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी स्कूलों को 14 मिनट का एक निर्देशात्मक वीडियो उपलब्ध कराया था।





