महाराष्ट्रराज्य

महाराष्ट्र: NCP ने प्रवक्ता रूपाली ठोंबरे को थमाया नोटिस

पुणे के एक सामाजिक कार्यकर्ता ने संयुक्त जिला रजिस्ट्रार को सूचित किया था कि 300 करोड़ रुपये के मुंधवा जमीन सौदे में स्टाम्प शुल्क अवैध रूप से माफ कर दिया गया था। उन्होंने अमाडिया एंटरप्राइजेज एलएलपी के पार्टनर दिग्विजय पाटिल द्वारा बिक्री पत्र जारी होने के मात्र 15 दिन बाद ही कार्रवाई की मांग की थी।

उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के बेटे पार्थ पवार भी अमाडिया एंटरप्राइजेज एलएलपी में पार्टनर हैं। अमाडिया एंटरप्राइजेज एलएलपी को मुंधवा इलाके में 40 एकड़ जमीन बेचने के लिए 300 करोड़ रुपये के सौदे ने राजनीतिक घमासान मचा दिया है। क्योंकि यह जमीन सरकार की है और इसमें आवश्यक स्टाम्प शुल्क माफ़ कर दिया गया था। इसके अलावा, विपक्षी दलों ने आरोप लगाया कि इस जमीन की कीमत 1800 करोड़ रुपये है।

NCP ने अपनी प्रवक्ता रूपाली ठोंबरे को थमाया नोटिस

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने अपनी प्रवक्ता रूपाली ठोंबरे को महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चकणकर पर की गई टिप्पणी को लेकर शो कॉज नोटिस जारी किया है। पार्टी ने कहा कि ठोंबरे की यह टिप्पणी दल अनुशासन के खिलाफ है। पार्टी के संगठन महासचिव संजय खोडके ने नोटिस में रूपाली ठोंबरे से 7 दिनों के भीतर जवाब देने को कहा है। NCP प्रवक्ता रूपाली ठोंबरे ने हाल ही में सातारा में आत्महत्या करने वाली महिला डॉक्टर के मामले में रूपाली चकणकर की टिप्पणी की आलोचना की थी। चकणकर ने 27 अक्तूबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस में उस डॉक्टर के कॉल रिकॉर्ड्स की जानकारी साझा की थी, जिसे लेकर विवाद खड़ा हुआ।

मतदाता सूची में गड़बड़ियों को लेकर जागरूकता फैलाने की पहल

मुंबई यूथ कांग्रेस ने मतदाता सूची में कथित गड़बड़ियों को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए एक विशेष जागरूकता अभियान शुरू किया है। शुक्रवार को मुंबई यूथ कांग्रेस की अध्यक्ष जीनत शाबरीन के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने घाटकोपर से साकीनाका तक मेट्रो यात्रा और अंधेरी से गोरेगांव तक लोकल ट्रेन यात्रा की। इस दौरान उन्होंने यात्रियों से बातचीत की और पर्चे बांटकर मतदाता सूची में हो रही अनियमितताओं के बारे में जानकारी दी। यूथ कांग्रेस ने अपने बयान में कहा कि इस अभियान का मकसद लोगों को चुनावी प्रक्रिया में हो रही कथित अनियमितताओं के प्रति सचेत करना और उन्हें लोकतंत्र की रक्षा के लिए सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना है।

Related Articles

Back to top button