महाराष्ट्र NEET UG काउंसलिंग 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
महाराष्ट्र NEET यूजी काउंसलिंग 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसको देखते हुए स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) सेल ने महाराष्ट्र के सरकारी और प्राइवेट मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस, बीएचएमएस, बीयूएमएस और अन्य मेडिकल कोर्सेज के लिए नामांकन शुरू कर दिया है।
जिन छात्रों ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) यूजी 2024 पास की है, वे आधिकारिक वेबसाइट cetcel.mahacet.org पर जाकर सेट्रंलाइस्ड एडमिशन प्रोसेस (CAP) 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 23 अगस्त है।
आयुष कोर्सेज के शेड्यूल की घोषणा कब?
सेल ने कहा कि एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस, बीएचएमएस, बीयूएमएस, बीपीटीएच/बीओटीएच, बीएएसएलपी और बी(पी एंड ओ) के लिए बाद के सीएपी राउंड के शेड्यूल के साथ-साथ आयुष कोर्सेज के शेड्यूल की घोषणा उचित समय पर की जाएगी।’
काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए गाइडलाइंस
रजिस्ट्रेशन सबमिशन
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म पूरा करने के बाद, उम्मीदवारों को अपने फॉर्म को अनंतिम रूप से स्वीकार करने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
फीस सबमिट के बाद ही रजिस्ट्रेशन वैध माना जाएगा।
उम्मीदवारों को केवल एक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा करना चाहिए
यदि आवश्यक हो, तो सबमिट करने से पहले फॉर्म को एडिट करें।
एक बार फॉर्म जमा हो जाने के बाद, कोई और एडिट नहीं किया जा सकता है।
फीस सबमिट होने के बाद ही फॉर्म को वैध माना जाएगा।
कौन-कौन से डॉक्यूमेंट की होगी जरूरत?
उम्मीदवारों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के दौरान सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे।
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान ओरिजिनल डॉक्यूमेंट पास होने चाहिए।
पेयमेंट के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय दस्तावेजों की केवल कलरफुल स्कैन डॉक्यूमेंट ही अपलोड की जानी चाहिए।
डॉक्यूमेंट पीडीएफ फॉर्मेट में होने चाहिए और 300 केबी से अधिक साइज का नहीं होना चाहिए।