महालक्ष्मी का करें उपाय, धन सम्बन्धी सभी समस्याए होगी दूर
जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं. कभी धन की वर्षा तो कभी अभाव, जब धन का अभाव हो तो ऋण, कर्ज और लोन की जरूरत होती है. लेकिन ऋण जीवन की राहों को कठिन न बनाए और समय पर चुकता हो जाए यह प्रयास भी सभी करते हैं. हालांकि ईएमआई का चक्कर इंसान को चक्करघनी बना देता है. पंडित सुरेश श्रीमाली आपको कुछ ऐसे सरल उपाय बता रहा हैं, जिसके प्रयोग से आप यथाशीघ्र कर्ज मुक्त हो सकते हैं. उपायों को आप पूरी आस्था से करें, अधिक प्रभावी होंगे. ये स्पेशल उपाय आपकी लाईफ को बनाएंगे टेंशन फ्री. आईये जानते है वो मैजिकल रेमेडिज जो आपको कर्ज और लोन से मुक्ति दिलाने में मदद करेंगे.
कर्ज मुक्ति के लिए करें ये उपाय
सबसे पहले तो इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखे कि कर्ज की कि किश्त मंगलवार से देना शुरू करें. अब बात करते है खास उपाय की तो कर्ज़ की प्रथम किश्त देने से पहले हनुमान मंदिर में दोपहर के समय कुछ प्रसाद, चमेली के शुद्ध तेल का दीपक, चंदन की अगरबत्ती, गुग्गुल की धूप के साथ पीले पुष्प की माला अर्पित करें. साथ ही कर्ज़ से शीघ्र मुक्ति दिलवाने का निवेदन करने के बाद कर्ज की किश्त देने जाएं.
कर्ज़ लेकर आने के बाद सर्वप्रथम मंदिर में जाकर कर्ज़ के कुछ पैसों से भगवान को प्रसाद अर्पित करें तथा निवेदन करें कि आपने मजबूरी में कर्ज़ लिया है, प्रभु इस कर्ज़ से शीघ्र मुक्ति दिलाने की कृपा करें. जब तक कर्ज़ मुक्त न हो जाएं, तब तक नियमित रूप से रोज ऋणहर्ता श्रीगणेश स्तोत्र, ऋणमोचक मंगल स्तोत्र व कवच का पाठ करते रहें. इसके प्रभाव से आप बहुत जल्दी ऋण चुकाना आरंभ कर सकते हैं.
मकान बनाने के लिए कर्ज लेने से पहले ये करना न भूलें
मकान बनाने जैसे शुभ कार्य के लिए कर्ज ले रहे हैं तो एक विशेष उपाय अवश्य करें. मकान के निर्माण के समय विधिवत अभिमंत्रित ‘श्रीयंत्र’, ‘वास्तुदोष निवारक यंत्र’ तथा ‘श्री मंगल यंत्र’ को मकान में स्थान अवश्य दें. यह शुभता लाएगा. जब आप किसी प्रकार के कर्ज़ की प्रथम किश्त का भुगतान करें, तो उस दिन हनुमान जी के नाम से दो गरीबों को भोजन कराएं.
कर्ज की प्रथम किश्त तो मंगलवार को दे ही, साथ ही उस दिन सवा मीटर लाल कपड़े में 900 ग्राम लाल मसूर बांधकर किसी को दान करें. यह लगातार तीन मंगलवार को करें. यह ध्यान रखें कि दाल किसी ऐसे करीब व्यक्ति को दें, जो मंगलवार को उसे बनाकर अपने परिवार को खिलाएं, इससे उपाय अधिक प्रभावी होगा.