राष्ट्रीय

महाशिवरात्रि पर दिल्ली से लेकर यूपी तक मौसम मेहरबान, बारिश का अलर्ट जारी

देशभर में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मौसम विभाग ने मौसम को लेकर नया अपडेट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण आज मौसम करवट बदलेगा और तीन दिन दिल्ली में हल्की या बहुत हल्की वर्षा हो सकती है।

आसमान में आज बादल छाए रह सकते हैं, रात में हल्की बारिश और बूंदाबांदी हो सकती है। बात करें अगर यूपी के मौसम की तो उत्तर प्रदेश में हल्की ठंड देखने को मिली है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में तापमान थोड़ा और नीचे जा सकता है। वहीं 27 फरवरी 2025 से प्रदेश में बारिश होने की भी संभावना है। यह बारिश अगले 2 दिनों तक जारी रह सकती है। 

पश्चिमी यूपी के नोएडा, गाजियाबाद, शामली, बागपत, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, हापुड़ और मुरादाबाद में गरज-चमक के साथ बारिश होगी.

 इन जिलों में होगी बारिश 

1 मार्च को भी प्रदेश में बारिश होने की संभावना जताई गई है।
साथ ही बादल गरजने व बिजली चमकने का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आज उत्तराखंड के कई राज्यों में बारिश होगी।
पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, और अल्मोड़ा में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।

राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग की मानें तो पहाड़ी इलाकों में एक्टिव हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर राजस्थान के मौसम पर भी देखने को मिलेगा। यहां 28 फरवरी को बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने अरुणाचल प्रदेश में आंधी-तूफान के साथ बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया है।

पहाड़ों पर बर्फबारी के आसार
मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के साथ बारिश की संभावना जताई है। जबकि पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तराखंड और हरियाणा में बारिश की संभावना जताई है।

Related Articles

Back to top button