जिले के टिब्बी थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला ने अपने बेटे और बहू पर जेवरात और नकदी चोरी का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि बेटे-बहू ने उसकी जमीन हड़पने के लिए पूर्व में उसे जलाने का प्रयास भी किया था।
हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी कस्बे में संपत्ति विवाद के चलते एक बुजुर्ग महिला को जलाकर मारने की कोशिश और घर में घुसकर जेवरात व नकदी चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता निर्मला देवी (65) ने अपने बेटे और बहू पर यह गंभीर आरोप लगाए हैं।
टिब्बी के राधास्वामी डेरे के पास रहने वाली निर्मलादेवी ने अपने बेटे पवन कुमार और बहू रवीना उर्फ रेणु के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। टिब्बी थाने के एएसआई देवीलाल के अनुसार निर्मला देवी के नाम पर चक नंबर 14 जीजीआर में 25 बीघा जमीन है। इससे पहले उन्होंने अपने बेटों पवन कुमार और सुरेश कुमार को 20 बीघा जमीन का बंटवारा कर दिया था।
पीड़िता ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि पवन और रवीना लगातार उसे परेशान करते हैं और उसकी जमीन हड़पने की कोशिश में लगे हुए हैं। उन्होंने एक बार उसे जलाकर मारने का प्रयास भी किया।
पीड़िता ने बताया कि घटना के दौरान वह अपने बेटे सुरेश कुमार और बेटी के साथ जयपुर में थी। जब वह 16 जनवरी को वापस लौटी तो उसके मकान का ताला टूटा हुआ था। पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसकी गैर मौजूदगी में पवन और रवीना ने उसके घर में घुसकर सन्दूक में रखे 10 तोला सोने के आभूषण और दो लाख रुपये की नकदी चोरी कर ली थी।
जब निर्मला देवी ने उनसे घर छोड़ने और चोरी का सामान लौटाने को कहा, तो उन्होंने उसके साथ मारपीट की। बहरहाल पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एएसआई देवीलाल को सौंपी गई है।