टेक्नोलॉजी

मार्च में ये 11 धांसू स्मार्टफोन होंगे लॉन्च, जानें कीमत और खासियत

नई दिल्ली, स्मार्टफोन की लॉन्चिंग के हिसाब से मार्च 2022 काफी शानदार रहने वाला है। इस माह ऐपल, सैमसंग, वीवो, वनप्लस समेत सभी दिग्गज कंपनियों के स्मार्टफोन लॉन्च होंगे। साथ ही घरेलू स्मार्टफोन कंपनी अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। इसके अलावा Nothing कंपनी का पहला स्मार्टफोन लॉन्च किया जाएगा, जिसे क्वॉलकॉम के साथ साझेदारी में बनाया जा रहा है।

Realme V25

  • लॉन्च डेट – 3 मार्च

Realme V25 स्मार्टफोन वनप्लस का री-ब्रांडेड वर्जन है। Realme V25 को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप 64MP + 2MP + 2MP सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में Snapdragon 695 SoC चिपसेट सपोर्ट मिलेगा। फोन 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। फोन में 5,000mAh बैटरी के साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

Apple iPhone SE 3 5G

  • लॉन्च डेट – 8 मार्च
  • कीमत – 300 डॉलर

ऐपल 8 मार्च के इवेंट में अपने सबसे सस्ते iPhone मॉडल iPhone SE3 को लॉन्च कर सकती है।इसे iPhone SE 5G या फिर iPhone SE 5G के नाम से पेश किया जा सकता है। साथ ही iPhone SE Plus को भी लॉन्च किए जाने की संभावना है। iPhone SE स्मार्टफोन नए A15 Bionic चिपसेट सपोर्ट के साथ आएगा। Apple iPhone SE3 स्मार्टफोन टचआईडी होम बटन के साथ 4.7 इंच का रेटिना एचडी डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकता है। फोन A15 बायोनिक चिपसेट पर बेस्ट iOS 15 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करेगा।

Redmi Note 11 Pro Series

  • लॉन्च डेट – 9 मार्च
  • कीमत – 21,999 रुपये

Redmi Note 11 Pro सीरीज के स्मार्टफोन की भारत में 9 मार्च को लॉन्चिंग होगी। इस सीरीज के तहत Note 11 Pro 4G और Note 11 Pro+ 5G को लॉन्च किया जा सकता है। Redmi Note 11 Pro 5G स्मार्टफोन को 16,999 रुपये और Redmi Note 11 Pro Plus 5G स्मार्टफोन को 21,999 रुपये में पेश किया जा सकता है। Redmi Note 11 Pro+ 5G में 6.67 इंच एमोलेड डिस्प्ले दी जाएगी। फोन फुल एचडी प्लस रेजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। जबकि Redmi Note 11 Pro 4G स्मार्टफोन 108MP + 8MP + 2MP + 2MP क्वाड कैमरा सेटअप के साथ आएगा। वही Note 11 Pro+ 5G में 108MP + 8MP + 2MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद रहेगा। Redmi Note 11 Pro 4G स्मार्टफोन MediaTek Helio G96 SoC चिपसेट और Note 11 Pro+ 5G स्मार्टफोन Snapdragon 695 SoC के साथ आएगा। पावर बैकअप के लिए 5,000mAh बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

Xiaomi 12 Series

  • लॉन्च डेट- 15 मार्च, यूरोप

Xiaomi 12 सीरीज के तहत Xiaomi 12, 12X और 12 Pro को लॉन्च किया जाएगा। फोन को एक OLED स्क्रीन और 50MP कैमरा सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा। Xiaomi 12 और 12 Pro स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Gen 1 फ्लैगशिप चिपसेट सपोर्ट दिया जाएगा। फोन 120W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ आएगा।

OnePlus 10 Pro

  • लॉन्च डेट – 16 मार्च, भारत

OnePlus 10 Pro एक नए डिज़ाइन के साथ आएगा। इसमें 6.7-इंच 2K LTPO 2.0 AMOLED डिस्प्ले मिलेगी। यह 1Hz से 120Hz की वेरिएबल रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा। फोन एक 48MP + 50MP + 8MP ट्रिपल कैमरा सिस्टम और एक 32MP सेल्फी कैमरा को स्पोर्ट करेगा। यह शक्तिशाली स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 SoC द्वारा संचालित है जिसे LPDDR5 रैम और UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा। इसमें 5,000mAh की बैटरी है, जो 80W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।

Moto G22

  • लॉन्च डेट – मार्च 2022

Moto G22 में 6.53-इंच का पंच-होल OLED डिस्प्ले HD+ (720 x 1600 पिक्सल) रेजोल्यूशन के साथ आएगा। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया जा सकता है। फोन 50MP + 8MP + 2MP + 2MP क्वाड-रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा। यह MediaTek Helio G37 SoC के साथ 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। फोन 5,000mAh की बैटरी और Android 12 OS पर चलेगा।

Huawei Nova 9 SE

Huawei के Nova 9 SE के इसी महीने ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होने की उम्मीद है। स्मार्टफोन को हॉनर 50 एसई का रीब्रांडेड बताया जा रहा है। यह सुपर-थिन बेजल्स के साथ 6.78-इंच 120Hz पंच-होल स्क्रीन सपोर्ट के साथ आएगा। यह मिड-रेंज मीडियाटेक चिपसेट के साथ आ सकता है और इसमें 66W फास्ट चार्जिंग तकनीक दी जाएगी।

Nothing Smartphone

Nothing का पहला स्मार्टफोन इसी मार्च 2022 में लॉन्च होने जा रहा है। इसे क्वालकॉम के साथ साझेदारी में बनाया जा रहा है। ऐसे में फोन स्नैपड्रैगन चिपसेट के साथ आएगा। खास बात है कि Nothing स्मार्टफोन अपने TWS बड्स की तरह होगा। फोन की कुछ कॉन्सेप्ट इमेज में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर का पता चला। स्मार्टफोन के एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने की उम्मीद है।

Samsung Galaxy A, M और F सीरीज स्मार्टफोन

सैमसंग (Samsung) मार्च में कई नए स्मार्टफोन गैलेक्सी A13 4G, गैलेक्सी A33 4G, गैलेक्सी M23 5G, गैलेक्सी M33 5G, गैलेक्सी F23 को लॉन्च किया जाएगा। सैमसंग गैलेक्सी A13 4G स्मार्टफोन IPS LCD स्क्रीन के साथ आएगा और इसमें Exynos 850 SoC मौजूद रहेगा। Galaxy A33 5G स्मार्टफोन 6.4-इंच FHD + AMOLED पैनल के साथ आएगा और Exynos 1200 SoC को पैक सपोर्ट मिलेगा।

Galaxy M23 5G के AMOLED पैनल और 50MP कैमरों के साथ आने की उम्मीद है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट वाला नया Hynix सेंसर दिया जा सकता है। डिवाइस स्नैपड्रैगन 750G और Android 12 OS पर काम करेगा।

Vivo T1 Pro

वीवो ने भारत में अपना नया Vivo T1 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इसके बाद वीवो मार्च में Vivo T1 Pro 5G स्माार्टफोन लॉन्च की तैयारी में है। Vivo T1 Pro 5G एक ऑनलाइन एक्सक्लूसिव स्मार्टफोन होगा। इसे अपग्रेडेड चिपसेट और तेज चार्जिंग स्पीड पर बेहतर डिस्प्ले साथ पेश किया जा सकता है।

  • Micromax In 2, In 2C 
  • संभावित कीमत – 10,000 रुपये

माइक्रोमैक्स इस माह दो नए स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। Micromax in 2 स्मार्टफोन 6.5 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट और FHD+ रेजोल्यूशन के साथ आएगा। यह 48MP ट्रिपल कैमरा सिस्टम और 8MP सेल्फी स्नैपर के साथ आने की उम्मीद है। यह 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आ सकता है। माइक्रोमैक्स 2C को UNISOC T610 SoC चिपसेट सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button