अन्तर्राष्ट्रीय

मीलों दूर से दिख रही आग की लपटें, धमाके से हिली खिड़कियां…

मलेशिया के एक इलाके में भीषण आग की खबर सामने आई है। आग इतनी ज्यादा थी कि उसकी लपटें मीलों दूर से दिखाई दे रही हैं। कुआलालंपुर के बाहरी इलाके में एक मलेशियाई शहर में ये भीषण आग लगी। इसके कारण आसपास के घरों को खाली कराना पड़ा।

कई किलोमीटर ऊंची लपटें दिखीं

मध्य सेलंगोर राज्य के पुत्रा हाइट्स में एक गैस स्टेशन के पास लगी आग की ऊंची लपटें कई किलोमीटर तक दिखाई दे रही थीं। आग की सूचना मिलते ही सेलंगोर के दर्जनों अग्निशमन कर्मियों को घटनास्थल पर भेजा गया।

स्थानीय समाचार पत्र द स्टार ने विभाग के निदेशक वान मोहम्मद रजाली वान इस्माइल के हवाले से बताया कि मौके पर मौजूद अग्निशमन कर्मियों ने आग लगने का कारण पाइपलाइन का फटना बताया है।

हुए कई विस्फोट

आग इतनी भयंकर थी कि आग के गोले की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। कुछ निवासियों ने कहा कि उन्हें अपने घरों के दरवाजे और खिड़कियां हिलती हुई महसूस हुईं, ऐसा माना जाता है कि यह पहले हुए आग के विस्फोट के कारण हुआ था।

Related Articles

Back to top button