महाराष्ट्रराज्य

मुंबई के इतने फीसदी मरीजों के सैंपल में मिला ओमिक्रोन, बीएमसी ने जारी किया अलर्ट

देश में ओमिक्रोन के मामले हजारों की संख्या में देखने को मिले हैं. वहीं, बीते दिन बीएमसी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुंबई में जीनोम सिक्वेंसिंग के नए मामलों में जांचे गए सैंपलों में से करीब 95 प्रतिशत सैंपल ओमिक्रोन से संक्रमित पाए गए हैं. 

बीएमसी ने बताया कि कुल 190 सैंपल में से करीब 180 यानी कि 94.74 प्रतिशत मामले ओमिक्रोन के पाए गए हैं. वहीं, इन मामलों में डेल्ट वेरिएंट के तीन मामले और 6 दूसरे प्रकार के स्ट्रेन से संक्रमित पाए गए हैं. बीएमसी ने ये भी बताया कि, मुंबई के 190 मरीज़ों में से 23 की मौत हो चुकी है जिनमें से 21 ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमित थे. 

इस उम्र के लोग आए अधिक चपेट में

बीएमसी के मुताबिक, जीनोम सिक्वेंसिंग के 9वें दौर में 283 नमूनों की जांच हुई थी जिसमें से 190 सैंपल महाराष्ट्र के मुंबई समेत अन्य हिस्सों में से थे. बीएम ने कहा इन 190 मरीजों में से 74 मरीज 61 से 80 साल की उम्र के थे. वहीं, 41 मरीज 40 से 60 साल के थे और 36 मरीज 12 से 39 उम्र के थे. जबकि, 22 मरीज 81 से 100 साल की उम्र के थे और 17 मरीज 0 से 18 साल की उम्र के पाए गए. 

बीएमसी ने बताया कि, 190 मरीजों में से 106 को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत पड़ी. वहीं, 23 मौतों में से 21 मरीजों की उम्र 60 से अधिक थी. 

Related Articles

Back to top button