राष्ट्रीय

मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर आपस में क्यों भिड़ी 25 गाड़ियां?

बीते दिन मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर एक के बाद एक लगातार 25 गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई और 18 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। हादसे के बाद पूरे एक्सप्रेसवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। वहीं, अब इस हादसे की वजह भी सामने आ गई है।

मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर अदोशी टनल के पास यह हादसा शनिवार की दोपहर को हुआ। यह इलाका खोपोली पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आता है। हादसे की वजह कंटेनर का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है।

कैसे हुआ हादसा?
इस हादसे में 58 वर्षीय अनीता सचदेव नामक महिला की मौत हो गई, जो धाराशिव के पडोली गांव की रहने वाली थीं। अनीता अपने परिवार के साथ SUV में पुणे से मुंबई की तरफ जा रही थीं। तभी पीछे से आए एक तेज रफ्तार कंटेनर ने गाड़ी को टक्कर मार दी। इसके बाद लगातार 25 गाड़ियां आपस में भिड़ती चली गईं।

पुलिस ने बताई वजह
पुलिस के अनुसार, ट्रेलर के ब्रेक फेल थे और ढलान होने के कारण ट्रेलर को रोकना मुश्किल हो गया। ऐसे में ट्रेलर लगातार कई गाड़ियों को टक्कर मारते हुए निकला, जिससे 7 गाड़ियां चकनाचूर हो गईं। रायगढ़ की एसपी आंचल दलाल के अनुसार,

ट्रेलर सामने आने वाली कई गाड़ियों से टकराया। यह हादसा इतना भयानक था कि कई गाड़ियां ट्रेलर के साथ घसीटते हुए 3.5 किलोमीटर तक चली गईं। शुरुआती जांच में पता चला है कि ट्रेलर का ब्रेक फेल हुआ था। ड्राइवर नशे में नहीं था। ब्रेक तब फेल हुआ जब ट्रेलर ढलान पर था, इसलिए उसे रोकना मुश्किल हो गया और कई गाड़ियां इस हादसे की चपेट में आ गईं।

ड्राइवर गिरफ्तार
खोपोली पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर लिया है। हादसे की जांच की जा रही है। पुलिस ने ट्रेलर चलाने वाले 29 वर्षीय ड्राइवर राजेशकुमार पटेल को भी गिरफ्तार कर लिया है।

एक शख्स की हालत नाजुक
17 घायलों को MGM अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं, एक अन्य घायल निजी अस्पताल में भर्ती है। हादसे में एक शख्स गंभीर रूप से घायल है, सिर में चोट लगने की वजह से उसकी हालत नाजुक है। इसके अलावा कई घायलों को गंभीर चोटें आईं हैं।

Related Articles

Back to top button