मुंबई यूनिवर्सिटी में बम विस्फोट की झूठी खबर देने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुंबई के बीकेसी पुलिस ने मुंबई यूनिवर्सिटी में बम विस्फोट की झूठी खबर देने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम सूरज धर्म जाधव है. जाधव ने बुधवार शाम करीब 5 बजे मुंबई पुलिस के मुख्य कंट्रोल रूम में फोन किया और कहा कि 10 मिनट के अंदर मुंबई यूनिवर्सिटी में धमाका होने वाला है.
पुलिस कुछ और पूछती कि पहले ही कॉलर ने फोन काट दिया. वहीं, इस फोन कॉल के बाद मुंबई पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई. बॉम्ब स्क्वाड टीम को भी बुलाया गया लेकिन कुछ बरामद नहीं हुआ जिसके बाद ये साफ हो गया की ये एक होक्स कॉल था. पुलिस ने उस कॉल करने वाले का पता लगाया तो जाधव के बारे में जानकारी मिली. पुलिस ने उसे सांताक्रूज़ इलाक़े से गिरफ्तार किया.
संदिग्ध बैग में मिली थी आईईडी
बता दें, बीते दिनों दिल्ली के ओल्ड सीमापुरी इलाके में सड़क पर एक संदिग्ध बैग में आईईडी पाई गई थी. गुरुवार शाम को संदिग्ध बैग बरामद जानकारी मिलते ही मौके पर दिल्ली पुलिस पहुंची. इसके अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड को भी इस घटना जानकारी दी गई है. रिपोर्ट के अनुसार संदिग्ध बैग मिलने के बाद मौके पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी.