
एयर इंडिया की मुंबई से दिल्ली जा रही फ्लाइट की अमृतसर में आपात लैंडिंग करवाई गई है। कम ईंधन के कारण फ्लाइट को अमृतसर डायवर्ट किया गया है।
जानकारी के अनुसार, A320 विमान ने मुंबई से सुबह 11 बजे उड़ान भरी थी, जबकि मूल समय सुबह 10:30 बजे था। मुंबई-दिल्ली के बीच पायलट ने पहली बार दोपहर 12:30 बजे सूचना दी कि इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ज्यादा एयर ट्रैफिक के कारण उड़ान 35 मिनट लेट होगी।
इसके बाद पायलट ने दोपहर 1:20 बजे फिर घोषणा की कि उड़ान में फिर से 35 मिनट की देरी होने की संभावना है लेकिन विमान में केवल 20 मिनट का ईंधन बचा है, इसलिए इसे अमृतसर हवाई अड्डे के लिए डायवर्ट कर दिया गया है। अब विमान अमृतसर हवाई अड्डे के पार्किंग क्षेत्र में है। एयर इंडिया की इस फ्लाइट को 12:30 बजे लैंड करना था। एक घंटे की देरी होने के बाद अमृतसर में लैंडिंग हुई।