
एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया जिसमें आरोपी रिक्शे में सवार होकर मंगलवार को मुख्यमंत्री के शालीमार बाग स्थित निजी आवास पर पहुंचते हुए दिखा है।
मुख्यमंत्री पर हमला करने वाले आरोपी राजेश ने दिल्ली आने के बाद रेखा गुप्ता के निजी व सरकारी आवास की रेकी की थी। बुधवार को सीसीटीवी फुटेज सामने आया जिसमें आरोपी रिक्शे में सवार होकर मंगलवार को मुख्यमंत्री के शालीमार बाग स्थित निजी आवास पर पहुंचते हुए दिखा है।
आरोपी ने रिक्शा चालक को पैसे देकर चलता किया। इसके बाद मुख्यमंत्री के घर के बाहर मोबाइल से वीडियो बनाया। करीब 3 मिनट 8 सेकंड का वीडियो बनाने के बाद आरोपी मुख्यमंत्री के निजी आवास में घुस गया। वहां आम लोगों के बैठने के लिए बेंच हैं। आरोपी ने वहां भी बैठकर करीब 1 मिनट 15 सेकंड का वीडियो बनाया। इसके बाद निकल गया।
यहां से आरोपी मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पहुंचा और वहां भी वीडियो बनाया। बुधवार को जब आरोपी गिरफ्तार हुआ तो उसके मोबाइल से यह सारे वीडियो बरामद हो गए। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही है कि सोमवार को दिल्ली आने के बाद कहां-कहां रुका और किसके संपर्क में रहा।
जांच में पता चला कि मंगलवार रात को आरोपी गुजराती समाज भवन, सिविल लाइंस में रुका। पुलिस की एक टीम जांच के लिए वहां भी पहुंची। पुलिस ने आरोपी का मोबाइल फोन फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। इसके अलावा उसके नंबर की सीडीआर भी निकलवा ली है।