मुख्यमंत्री बोले-सालभर में दो शहरों में मेट्रो के संचालन वाला मध्य प्रदेश पहला राज्य

मुख्यमंत्री मोहन यादव एक दिवसीय यात्रा पर शनिवार को इंदौर पहुंचे। विमानतल पर उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा कि मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य है। जिसके दो शहरों में एक साल में मेट्रो का संचालन शुरू हो गया। मेट्रो के अलावा इंदौर और भोपाल में आसपास के इलाकों को जोड़कर मेट्रोपाॅलिटन सिटी भी बनाई जा रही है। विकास की दृष्टि से इस एरिया में शामिल क्षेत्रों व्यवस्थित प्लानिंग की जाएगी।
मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री के विजन 2047 को ध्यान में रखकर प्लानिंग कर रहे है, क्योकि देश की आधी आबादी शहरीकरण की तरफ जाएगी। इस कारण समय रहते भविष्य के हिसाब से प्लानिंग जरुरी है। इस काम में प्रदेश आगे चल रहा है। प्रदेश में दो नए साल से पहले ही कई सौगातें मिलेगी 23 दिसंबर को दो मेडिकल काॅलेज बैतूल और धार को दिए जाएंगे। इसके अलावा कटनी और पन्ना में मेडिकल काॅलेज की सौगात मिलेगी।
25 दिसंबर को दो लाख करोड़ के उद्योगों के भूमिपूजन, लोकार्पण ग्वालियर में करने वाले है। हर वर्ग के लिए हमारी सरकार योजनाएं ला रही है। विमानतल पर मुख्यमंत्री का स्वागत सांसद शंकर लालवानी, विधायक मालिनी गौड़, रमेश मेंदोला, भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा, भाजपा प्रवक्ता दीपक जैन टीनू सहित अन्य नेतागणों ने किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित बैठक में शामिल होने के लिए रवाना हो गए।



