उत्तरप्रदेशराज्य

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बुलाई कैबिनेट बैठक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई है। इसमें पांच नगर पंचायत व नगर पालिका परिषद का सीमा विस्तार संबंधी नगर विकास विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी। दुकानों प्रतिष्ठानों का वनटाइम रजिस्ट्रेशन संबंधी श्रम विभाग के  प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी। इसकी तहत फीस बढ़ाने का प्रावधान है। इसके अलावा  औद्योगिक विकास विभाग,  लोक निर्माण, ऊर्जा, बेसिक शिक्षा, वित्त विभाग समेत कई विभागों के प्रस्ताव रखे जाएंगे।
कनक भवन, दशरथमहल, रामवल्लभाकुंज, मणिराम छावनी, रामहर्षण कुंज, जानकी महल, कौशलेश सदन, सियाराम किला, लक्ष्मणकिला, हनुमत निवास, हनुमत सदन, हनुमत भवन, हरेराम सदन, बावन मंदिर व हनुमंत किला गहोई मंदिर में झूलनोत्सव शुरू हो गया है। मंदिरों के झूलनोत्सव में बहुधा दिखता है, जहां एक ओर विराजमान भगवान और उनके स्वरूप युगल सरकार रूप में झूले पर शोभायमान हैं तो दूसरी ओर लोकनर्तक सखियां नृत्य पेश कर रही हैं। 

पहाड़ों पर हो रही बारिश से मैदानी क्षेत्रों में आफत बरसनी शुरू हो गई है। वेस्ट में सबसे ज्यादा असर बिजनौर जिले में है, यहां रावली गांव के आसपास बाढ़ जैसे हालात हैं। बुलंदशहर में भी जलस्तर बढ़ा है। उधर, बागपत में यमुना के उफान पर आने से लाखों रुपये की सब्जी की फसल बर्बाद हो गई है। हापुड़, शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर में अभी राहत है।

Related Articles

Back to top button