राजस्थानराज्य

मुरलीपुरा में फैन बेल्ट गोदाम में भीषण आग

राजधानी के मुरलीपुरा थाना क्षेत्र में फैन बेल्ट के गोदाम में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग सकती है।

जयपुर के मुरलीपुरा थाना इलाके में मंगलवार को एक फैन बेल्ट के गोदाम में भीषण आग लग गई। सीकर रोड स्थित यूको बैंक के ऊपर बने इस गोदाम में अचानक आग भड़क उठी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें और धुएं का गुबार काफी दूरी से देखा जा सकता है।

तीन दर्जन से अधिक दमकल गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं। आग की तीव्रता को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन आसपास की इमारतों को खाली करा दिया है। वहीं सीकर रोड पर ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया है ताकि राहत कार्य में कोई बाधा न आए।

शॉर्ट सर्किट हो सकता है आग लगने का कारण
हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन प्रथम दृष्टया इसे शॉर्ट सर्किट का मामला बताया जा रहा है। मौके पर मुरलीपुरा थानाधिकारी वीरेंद्र कुरील मौजूद हैं और हालात पर नजर बनाए हुए हैं।

दमकल कर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन गोदाम में ज्वलनशील सामग्रियों के कारण आग तेजी से फैल गई। प्रशासन ने लोगों से घटनास्थल से दूर रहने की अपील की है। इस आगजनी से हुए नुकसान का आकलन अभी नहीं किया जा सका है।

Related Articles

Back to top button