मुरादाबाद में रामपुर और उत्तराखंड के अंडों पर रोक

रामपुर में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद जिला प्रशासन ने उत्तराखंड और रामपुर से शहर आने वाले चिकन व अंडे को प्रतिबंधित कर दिया है। जब तक इन क्षेत्रों की बर्ड फ्लू की रिपोर्ट निगेटिव नहीं आती है तब तक प्रतिबंध जारी रहेगा। रामपुर जिले के बिलासपुर में मुर्गों में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद अन्य जिलों में दहशत फैल गई है।
डीएम अनुज सिंह के निर्देश पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने छजलैट ब्लाॅक के पांच पोल्ट्री फार्मों के मुर्गों और मुर्गियों की जांच की लेकिन कोई गड़बड़ी नहीं मिली। इसके बाद छजलैट और पाकबड़ा के पोल्ट्री फार्मों से 35 सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजे गए।
जिले में 26 पोल्ट्री फार्म हैं। सतर्कता बरतने के लिए पशु चिकित्साधिकारियों ने पोल्ट्री फार्म संचालकों से सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने की सलाह दी है। इस मामले में डीएम ने विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर रामपुर से आने जाने वाले चिकन और अंडे पर रोक लगाने का निर्णय लिया।
साथ ही रिपोर्ट शासन को भेज दी। शासन ने उत्तराखंड और रामपुर से आने वाले चिकन को प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए। जिले के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सुनील दत्त प्रजापति ने पुष्टि की कि उत्तराखंड और रामपुर की तरफ से अंडे लाने और भेजने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है क्योंकि मुरादाबाद अभी तक की जांच में सुरक्षित है।
वैसे बर्ड फ्लू वाले क्षेत्र की निगेटिव रिपोर्ट आने में कम से कम तीन माह लग जाएंगे। यह प्रतिबंध कई माह तक जारी रहेगा। उत्तराखंड और रामपुर से काफी मात्रा में चिकन और अंडे आते हैं।