मुरादाबाद से मुंबई के लिए सीधी ट्रेन, लालकुआं से बांद्रा के बीच हर सोमवार को होगा संचालन
मुरादाबाद से मुंबई की सीधी ट्रेन की मांग अब पूरी हो गई। रेलवे बोर्ड ने वाया मुरादाबाद लालकुआं से बांद्रा तक ट्रेन संचालन का आदेश जारी कर दिया है। समयसारिणी जारी हो चुकी है, सिर्फ नियमित संचालन की तारीख का इंतजार है। रविवार को ट्रेन के उद्घाटन रैक बांद्रा टर्मिनस से शाम सवा चार बजे लालकुआं के लिए रवाना हो गई।
सोमवार शाम पांच बजे मुरादाबाद स्टेशन होते हुए यह रैक लालकुआं पहुंचेगी। नियमित संचालन की तारीख तय होने के बाद ट्रेन (22544) हर सोमवार को सुबह 7:45 बजे लालकुआं से चलेगी और करीब दो घंटे बाद सुबह 9:50 बजे मुरादाबाद पहुंचेगी। मंगलवार सुबह 8:30 बजे मुंबई के बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
पूरी यात्रा तय करने में 2.45 घंटे का समय लगेगा। वापसी में ट्रेन मंगलवार को सुबह 11 बजे बांद्रा टर्मिनस से चलेगी। बुधवार सुबह 11:10 बजे मुरादाबाद जंक्शन पहुंचेगी और यहां से करीब दो घंटे बाद दोपहर 1:15 बजे लालकुआं पहुंचेगी। 18 कोच की ट्रेन में अनारक्षित, स्लीपर व एसी कोच लगाए जाएंगे।
जुलाई में केंद्रीय बजट जारी होने के बाद रेलवे ने बरेली से मुंबई के लिए स्लीपर वंदेभारत का प्रस्ताव बनाकर भेजा था। उस ट्रेन का मार्ग यही रखा गया था। स्लीपर वंदेभारत को तो हरी झंडी नहीं मिल पाई, लेकिन इसी रूट पर सामान्य एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शुरू होने जा रहा है। ट्रेन का संचालन पूर्वोत्तर रेलवे का इज्जतनगर मंडल करेगा।
हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद व रामपुर स्टेशन पर ठहराव
मुंबई की ट्रेन का रूट लालकुआं से रुद्रपुर, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, हापुड़, गाजियाबाद, हजरत निजामुद्दीन, मथुरा, भरतपुर, सवाई माधोपुर, कोटा, रतलाम, बड़ोदरा, सूरत, वापी, बोरीवली होते हुए बांद्रा टर्मिनस तक रहेगा। फिलहाल सप्ताह में सिर्फ एक दिन ट्रेन का संचालन होगा।
यदि ट्रेन को अच्छी प्रतिक्रिया मिली तो इसके फेरे बढ़ाए जा सकते हैं। रविवार को जो उद्घाटन रैक बांद्रा से रवाना हुई है, उसमें भी यात्री सवार हैं। स्पेशल ट्रेन की तरह उसे बांद्रा से लालकुआं के बीच चलाया जा रहा है।
वाशिंग लाइन न होने के कारण लालकुआं से चलाई जा रही ट्रेन
उत्तर रेलवे के पूर्व जीएम आशुतोष गंगल ने कहा था कि मुरादाबाद में नई वाशिंग लाइन नहीं बनाई जा सकती, इसलिए यहां से ट्रेन चलाना संभव नहीं है। पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन का कहना है कि यूपीए सरकार के समय रेलवे को जमीन सुझाई गई थी, लेकिन वहां वाशिंग लाइन नहीं बनी। अब आखिरकार लोगों की मांग पूरी होने की उम्मीद दिखी है। ट्रेन बेशक लालकुआं से चलेगी, लेकिन मुरादाबाद से होकर गुजरेगी।
मुरादाबाद से मुंबई की सीधी ट्रेन की मांग पूरी हो गई है। बहुत जल्द ट्रेन का नियमित संचालन शुरू हो जाएगा। मुरादाबाद मंडल के चार स्टेशनों पर इसका ठहराव होगा। बरेली से दो ट्रेनें पहले ही मुंबई के लिए चल रही हैं, इसलिए यह रूट ज्यादा कारगर है। – आदित्य गुप्ता, सीनियर डीसीएम