मनोरंजन

 मुश्किल में श्रेया घोषाल, एक्स अकाउंट को लेकर फैंस को दी ये चेतावनी

बॉलीवुड की बेहतरीन गायिका श्रेया घोषाल इन दिनों मुश्किल में हैं। उनका सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स का अकाउंट हैक हो गया है। श्रेया ने इसकी जानकारी इंस्टाग्राम पर दी है। उन्होंने बताया है कि उनका अकाउंट 13 फरवरी से हैक हो गया है। उन्होंने बताया है कि उन्होंने बहुत कोशिश की लेकिन वह अपना अकाउंट दोबारा नहीं खोल पा रही हैं।

इंस्टाग्राम पर दी जानकारी
इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट करके गायिका ने लिखा कि ‘दोस्तों। मेरा एक्स अकाउंट 13 फरवरी से हैक हो गया है। मैंने एक्स टीम से संपर्क करने की बहुत कोशिश की। लेकिन वहां से ऑटो रिस्पांस के अलावा कोई ठीक जवाब नहीं आया। मैं अपने अकाउंट में न लॉग इन कर पा रही हूं न ही इसे डिलीट कर पा रही हूं।’

श्रेया ने दी चेतावनी
श्रेया घोषाल ने आगे कहा कि ‘कृपया इस अकाउंट से भेजी गई किसी भी लिंक पर क्लिक मत करना। इस अकांट से लिखी गई किसी चीज पर भरोसा मत करना। ये सभी धोखाधड़ी वाली लिंक हैं। जब अकाउंट ठीक हो जाएगा, तो मैं वीडियो के जरिए इसकी जानकारी दूंगी।’

प्रधानमंत्री की तारीफ कर सुर्खियों में आईं
आपको बता दें कि हाल ही में गायिका ने मोटापे से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल का सपोर्ट किया था। घोषाल ने अपना वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने कहा था, ‘हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एंटी-ओबेसिटी नामक एक अभियान शुरू किया है। यह वक्त की मांग है क्योंकि हमारा देश तेजी से आगे बढ़ रहा है और वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बना रहा है। इसकी शुरुआत हमारे स्वास्थ्य को दुरुस्त करने से होती है। आइए सही खाने, तेल की खपत कम करने, चीनी कम करने, पौष्टिक भोजन खाने, मौसमी खाना खाने और छोटे बच्चों को ज्यादा पौष्टिक खाना देने का संकल्प लें। यह हमारे जीवन की सबसे बड़ी दौलत है। इसलिए, आइए घर पर छोटे-छोटे बदलाव करें और अपने देश में बड़ा प्रभाव डालें।’

श्रेया के बारे में
श्रेया घोषाल बॉलीवुड की बेहतरीन गायिका हैं। उन्होंने बॉलीवुड को ‘चिकनी चमेली’, ‘मेरे ढोलना’, ‘तेरी यादों में’, ‘जालिमा’, ‘यिमी यिमी’ और ‘बरसो रे’ जैसे बेहतरीन गाने दिए हैं। श्रेया घोषाल को उनके बेहतरीन काम के लिए पांच बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है।

Related Articles

Back to top button