
दिल्ली मेट्रो ने ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) से हाथ मिलाया है। अब दिल्लीवासी गूगल मैप्स, रैपिडो, रेडबस जैसे 10 से अधिक लोकप्रिय ऐप्स के जरिए मेट्रो टिकट बुक कर सकते हैं, जिससे यात्रा पहले से कहीं ज्यादा सुविधाजनक होगी।
दिल्ली मेट्रो के टिकट चार्टर, इजमायट्रिप, गूगल मैप्स, हाईवे डिलाइट, माइल्स एंड किलोमीटर्स (टेलीग्राम के जरिए), नम्मा यात्री, वनटिकट, रैपिडो, रेडबस, तुम्मॉक और यात्री रेलवेज जैसे 10 से अधिक लोकप्रिय ऐप्स पर बुक किए जा सकते हैं। इस पहल से करीब 65 लाख दैनिक यात्रियों को अलग मेट्रो ऐप डाउनलोड करने या विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। टेक्नोलॉजी सर्विस प्रोवाइडर सीक्वलस्ट्रिंग एआई (एसएआई) के इंटरफेस से डीएमआरसी की टिकटिंग सेवाएं अब मोबिलिटी ऐप्स, ट्रैवल प्लेटफॉर्म्स, जर्नी प्लानर्स और टेलीग्राम बॉट पर उपलब्ध हैं।
एक इंटरफेस से मेट्रो, बस, टैक्सी, बाइक के टिकट
इस एकीकरण से दूसरे शहर से दिल्ली आने वाले यात्रियों को जबरदस्त सुविधा मिलेगी। यात्री एसएआई इंटरफेस से रेडबस ऐप पर न केवल बस टिकट बुक कर सकता है, बल्कि आईएसबीटी कश्मीरी गेट से दिल्ली के किसी भी गंतव्य के लिए मेट्रो टिकट खरीद सकता है। इसी तरह शहर के भीतर यात्रा करने के लिए रैपिडो ऐप से अपने घर से किसी भी गंतव्य तक बाइक टैक्सी, मेट्रो, बाइक, कैब बुक कर सकते हैं।
मेट्रो यात्रा को सरल बनाने के लिए साझेदारी- डीएमआरसी
डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक विकास कुमार ने कहा है कि ओएनडीसी के साथ यह साझेदारी मेट्रो यात्रा को सरल बनाने और इसे उन डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर लाने का प्रयास है। ओएनडीसी के कार्यकारी सीईओ विबोर जैन ने कहा है कि ओएनडीसी नेटवर्क से जुड़कर डीएमआरसी को अब हर ऐप के लिए अलग-अलग एकीकरण की जरूरत नहीं पड़ेगी।