अन्तर्राष्ट्रीय

‘मेरी आंखों के सामने जिंदा जले बच्चे’, महिला टीचर ने सुनाई आपबीती; अबतक 27 लोगों की मौत

पूर्णिमा दास पेशे से अध्यापिका हैं। रोज की तरह सोमवार को भी वो बच्चों को पढ़ाने के लिए स्कूल गईं थीं। पूर्णिमा अपनी क्लास खत्म करके स्टाफ रूम में पहुंची ही थीं कि बाहर एक जोरदार धमाका सुनाई दिया। पूर्णिमा जल्दी से भागकर बाहर आईं तो उनके साथ पढ़ाने वाले एक टीचर तेजी से पूर्णिमा की तरफ भागकर आ रहे थे। उनका पूरे शरीर में आग लगी थी और वो बचाओ-बचाओ चिल्ला रहे थे। इससे पहले की पूर्णिमा कुछ समझ पाती वो शख्स जमीन पर गिर गया।

पूर्णिमा बुत बनी वहीं खड़ी रहीं। जब उन्होंने अपने आसपास नजर दौड़ाई तो देखा स्कूल के पूरे कॉरिडोर में आग फैल चुकी हैं। जिन बच्चों को वो अभी कुछ देर पहले ही पढ़ाकर आईं थीं, वो बच्चे आग का गोला बनकर खुद के बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहे हैं।

27 लोगों की मौत
यह खौफनाक मंजर बांग्लादेश के ढाका में स्थित माइलस्टोन स्कूल और कॉलेज का था। सोमवार को वायुसेना का एक विमान असंतुलित होकर स्कूल पर जा गिरा। इस हादसे में 16 बच्चों समेत 19 लोगों की मौत हो गई थी और 100 से ज्यादा लोग आग में बुरी तरह से झुलस गए थे। वहीं, अब मृतकों की संख्या 27 तक पहुंच गई है।

पूर्णिमा दास ने फेसबुक पर पोस्ट शेयर करते हुए हादसे का आंखोंदेखा हाल बयान किया है। पूर्णिमा ने लिखा-

हादसे के बाद 80 प्रतिशत बच्चे घर चले गए। पूरे परिसर में डरावनी आवाजें गूंज रहीं थीं। छोटे-छोटे बच्चे मेरी आंखों के सामने जिंदा जल गए। कुछ बच्चों को बचाने के लिए मैं भागकर वॉशरूम से पानी भी लाई, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पूरी बिल्डिंग में भीषण आग लगी थी। कोई मुझे खींचकर बाहर ले गया।

शिक्षिका का छलका दर्द
पूर्णिमा दास के अनुसार, “जब मैं 5 मिनट बाद वापस लौटी तो हर तरफ जली हुई लाशें पड़ी थीं। पता नहीं मुझे कोई खरोंच क्यों नहीं आई। मैं कुछ देर पहले ही उस क्लास से बाहर निकली थी। मेरी आंखों के सामने उन मासूम बच्चों के चेहरे घूम रहे हैं।”

कैसे हुआ हादसा?
बता दें कि बांग्लादेश वायुसेना का क्रैश हुआ विमान F-7BGI है, जिसे चीन के J-7 लड़ाकू विमान का एडवांस वर्जन माना जाता है। ढाका से उड़ान भरने वाला यह विमान ट्रेनिंग के दौरान अचानक संतुलन खो बैठा और माइलस्टोन स्कूल की इमारत से टकरा गया। इस दुर्घटना में पायलट की भी मौत हो गई।

Related Articles

Back to top button