खेल

मेलबर्न टेस्ट के दूसरे दिन हाथ में काली पट्टी बांधकर क्यों उतरी टीम इंडिया? दिल तोड़ देने वाली है वजह

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट के दूसरे दिन के खेल में भारतीय क्रिकेट टीम ब्लैक आर्मबैंड पहनकर उतरी। इसके पीछे का रहस्य कुछ और नहीं, बल्कि भारतीय टीम ने पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Former Indian PM Manmohan Singh Passed Away) को याद किया, जिन्होंने लंबी बीमारी के बाद दिल्ली में बीते दिन यानी 26 दिसंबर की रात आखिरी सांस ली। उनके निधन पर उन्हें ट्रिब्यूट देने के लिए टीम इंडिया काली पट्टी बांधकर खेल रही हैं।

India vs Australia 4th Test Day 2: टीम इंडिया दूसरे दिन क्यों काली पट्टी हाथ में बांधकर खेल रही है?

दरअसल, भारत के पूर्व पीएम मनमोहन सिंह (Former India’s PM Manmohan Singh) काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। 26 दिसंबर 2024 को उनकी अचानक तबीयत बिगड़ी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि उन्हें हार्ट से संबंधित परेशानी थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल के आपतकालीन विभाग में लाया गया था, लेकिन इस दौरान कुछ समय के बाद उनके निधन की खबरें सामने आई। पूर्व भारतीय पीएम के निधन के बाद पूरा देश शोक में डूबा हुआ है।

ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team Wore Black Armbands) पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की याद में आज मेलबर्न में खेले जा रहे भारत-ऑस्ट्रेलिया के चौथे टेस्ट के दूसरे दिन हाथ में काली पट्टी बांधकर खेल रही है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

तस्वीर में देखा जा सकता है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, समेत सभी प्लेयर्स काली पट्टी बांधकर फील्डिंग करने उतरे। वैसे तो अक्सर देखा जाता है कि जब किसी भी बड़े शख्स या क्रिकेटर का निधन होता है तो भारतीय खिलाड़ी और बीसीसीआई ऐसा करते है। वह उस शख्स की याद में काली पट्टी बांधे नजर आते है। ऐसा ही कुछ इस बार हुआ।

Ind vs Aus: पहले दिन का खेल ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉक्सिंग-डे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए कंगारू टीम की शुरुआत दमदार रही। पहले दिन का खेल खत्म होने तक कंगारू टीम ने 311 रन का स्कोर बनाया। इस दौरान टीम के 6 विकट गिरे। कंगारू टीम का टॉप ऑर्डर कमाल का रहा। 4 बैटर्स ने पहले दिन के खेल तक अर्धशतकीय पारियां खेली। अब दूसरे दिन के खेल में स्टीव स्मिथ ने अपनी 68 रन की पारी को आगे बढ़ाया। उनके साथ फिलहाल खबर लिखे जाने तक कप्तान पैट कमिंस मौजूद हैं।

Related Articles

Back to top button